विक्षनरी:हिन्दी शब्दावली
(Hindi Glossaries से अनुप्रेषित)
Master List of English Hindi Glossaries
सम्पादनकिसी भी विषय की पारिभाषिक शब्दावली का बड़ा ही महत्त्व है। सहज भाषा (Natural Language) की तुलना में किसी वैज्ञानिक, तकनीकी या आर्थिक विषय के वर्णन में यह विशेषता होती है कि उसमें संज्ञाओं (नाम) की भरमार होती है। किसी विशिष्ट विषय (Specialized Subject) को समझने-समझाने का काम पारिभाषिक शब्दावली के बिना दुरूह ही नहीं, असम्भव भी है।
पारिभाषिक शब्दावली का महत्व दो कारणों से है— पहला यह कि किसी विचार या कान्सेप्ट (Concept) को समझने-समझाने के लिए नये शब्द के प्रयोग से विचारों को पंख लग जाते हैं; दूसरा यह कि शब्द की परिभाषा करने से वह अस्पष्टता समाप्त हो जाती है जो कि उस शब्द की सामान्य अर्थों में प्रयोग में आती है। इस प्रकार विचार-विनिमय (Communication) में आसानी होती है और विचार-विनिमय दक्षतापूर्वक हो पाता है।
- विज्ञान शब्दावली (Science glossary)
- गणित शब्दावली (Mathematics glossary)
- भौतिकी शब्दावली (Physics glossary)
- भौतिक विज्ञान शब्दावली (परिभाषा सहित)
- नाभिकीय विज्ञान एवं तकनीकी शब्दावली (Nuclear Science glossary)
- रसायन विज्ञान शब्दावली (परिभाषा सहित) (Chemistry glossary (With Definitions))
- रसायन विज्ञान शब्दावली (परिभाषा के बिना) (Chemistry glossary (Without Definitions))
- रसायन विज्ञान शब्दावली ३
- जीवविज्ञान शब्दावली (Biology glossary)
- आयुर्विज्ञान शब्दावली - आयुर्विज्ञान एवं भेषज विज्ञान का वृहत् पारिभाषिक शब्द-संग्रह — A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
- मानव शरीर एवं स्वास्थ्य शब्दावली (Medical glossary)
- प्राकृतिक चिकित्सा शब्दावली (Natural Health Care glossary)
- भूविज्ञान शब्दावली (Earth Sciences Glossary)
- जीवाश्मविज्ञान शब्दावली (palaeontology glossary)
- पुरातत्व शब्दावली (glossary of archaeology)
- कृषि शब्दावली (Agriculture glossary)
- कृषि-मौसमविज्ञान अंग्रेजी-हिंदी शब्दावली (Agro-Metrology English-Hindi Glossary)
- बारानी कृषि शब्दावली (Dryland Agricultural Glossary)
- जैवतकनीकी शब्दकोश (Bio-technology glossary)
- विविधता/जैव विविधता शब्दावली (Biodiversity glossary)
- तकनीकी शब्दावली : यांत्रिक, वैद्युत तथा अन्य तकनीकी शब्द (English Hindi Glossary of Technological Terms)
- रेलवे सिगनल और दूरसंचार शब्दावली (Glossary of Railway Signals and Telecommunications)
- सिगनल और दूरसंचार विभाग में सामान्यतः प्रयुक्त पदबंध और वाक्यांश (Glossary of Signals and Telecommunications)
- भूतकनीकी अभियांत्रिकी की शब्दावली (Glossary of Geotechnical Engineering - मृदा एवं सामग्री शब्दावली - Soil and Materials glossary)
- विद्युत अभियांत्रिकी की शब्दावली (Glossary of Electrical Engineering)
- एलेक्ट्रानिकी की शब्दावली
- कम्प्यूटर शब्दावली
- हिन्दी संगणक शब्दावली (English Hindi Computer terminology at Hindi Wikipedia)
- सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली (IT Glossary) — A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
- यांत्रिक इंजीनियरिंग की शब्दावली (Glossary of Mechanical Engineering)
- वर्कशाप तकनीकी की शब्दावली (Glossary of Workshop Technology)
- सिविल इंजीनीयरिंग की शब्दावली (Glossary of Civil Engineering)
- अन्तरिक्ष प्रौद्योगिकी की शब्दावली
- इस्पात से संबंधित तकनीकी शब्दावली (Glossary of steel related terms)
- नागर विमानन शब्दावली (Glossary of Civil Aviation)
- भाषाविज्ञान की शब्दावली (Linguistics glossary)
- सामाजिक विज्ञान शब्दावली (Social Science glossary)
- विविध कलाओं की शब्दावली (Arts glossary)
- अर्थशास्त्र की शब्दावली (Economics glossary)
- शेयर बाजार की पारिभाषिक शब्दावली
- लेखा शब्दावली (Accounting glossary) — A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
- लेखा से सम्बन्धित पदनाम (Accounts and Audit Designations)
- लेखा से सम्बन्धित अनुभाग (Sections in Accounts and Audit)
- लेखा से सम्बन्धित वाक्यांश - 1 (Accounts and Audit related Phrases 1)
- लेखा से सम्बन्धित वाक्यांश - 2 (Accounts and Audit related Phrases 2)
- बैंकिंग शब्दावाली (Banking Glossary) — A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
- बैंकिंग के अधिनियम (Banking Acts)
- बैंकिंग में प्रयुक्त संक्षेपण (Banking abbreviations)
- विकास की शब्दावली (Development glossary)
- प्रबन्धन शब्दावली (Management glossary)
- प्रशासनिक शब्दावली (Administrative Glossary) — A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
- प्रशासनिक वाक्यांश (Administrative Phrases)
- प्रशासनिक डिग्री व डिप्लोमा (Administrative Degrees and Diplomas)
- शासकीय विभाग व पदनाम (Sections/Departments and Designations)
- अद्यतन सम्पूर्ण विधिक शब्दावली (अंग्रेजी-हिन्दी)
- विधिक शब्दावली (Legal glossary)
- साहित्यिक शब्दावली (Glossary of Literary Terms)
- भोजन शब्दावली (Food/Cooking glossary)
- विविध
- अंग्रेजी हिन्दी शब्दकोश — A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z
- सरल हिन्दी शब्दकोश
- हिन्दी–हिन्दी शब्दकोश — अ आ इ ई उ ऊ ऋ ॠ ऌ ॡ ए ऐ ओ औ अं अः क ख ग घ च छ ज झ ट ठ ड ढ त थ द ध न प फ ब भ म य र ल व श ष स ह
- महान हिन्दी-हिन्दी शब्दकोश
- तुकान्त शब्दकोश (Rhyming words / Ending with same letter) — अ आ इ ई न् न अन्य
- कठिन शब्द
- अंग्रेजी-हिन्दी वाक्यांश (English Hindi Phrases)
- अन्तरजाल पर स्थित हिन्दी शब्दकोश
- हिन्दू नामावली
- स्वदेश हिन्दी शब्द शतक
- उर्दू शब्दों के हिंदी पर्याय
- पर्यायवाची शब्द
- हिन्दी के क्रिया-पद
- देशों/राष्ट्रों के नाम
संबंधित कड़ियाँ
सम्पादन- विक्षनरी:परिभाषा कोश - यहाँ पचीसों परिभाषा कोश हैं जिनमें तकनीकी शब्दों की संक्षिप्त व्याख्या दी गयी है।
बाहरी कडियाँ
सम्पादन- भारतवाणी
- सूचना प्रौद्योगिकी की पारिभाषिक शब्दावली (हिन्दी शब्द, परिभाषा एवं सचित्र व्याख्या)
- हिन्दी निदेशालय के शब्दकोश - विभिन्न भाषाओं के संगत हिन्दी शब्दकोश आनलाइन उपलब्ध हैं।
- हिन्दी निदेशालय द्वारा आनलाइन उपलब्ध कराये गये विदेशी भाषा वार्तालाप मार्गदर्शिकाएँ (संस्कृत, सिंहल, अरबी, फारसी, रूसी, हंगेरियन, बुलेरियाई भाषा, चेक भाषा, कोरियाई भाषा, पोलिश भाषा, बोडो भाषा)