शब्दव्याकरण-१व्या-२व्या-३व्या-४व्या-५अर्थ-१अर्थ-२अर्थ-३अर्थ-४अर्थ-५
नंगाविशेषणविशेषणविशेषण--जो कोई कपड़ा न पहने हो;जिस पर कोई आवरण या आलंकारिक वस्तु न हो;निर्लज्ज, बेशर्म, दुष्ट, पाजी।--
नकदपुंलिंगविशेषणक्रिया विशेषण--नोटों, सिक्कों आदि के रूप में खड़ा धन जो देन आदि के बदले में तुरंत दिया या चुकाया जाए, उधार का विपर्याय।जिसका मूल्य रुपए पैसे के रूप में तुरंत चुकाया जाए।तुरंत दिए हुए रुपए के रूप में।--
नकदीस्त्रीलिंग----रुपया-पैसा जो तैयार या नोटों, सिक्कों आदि के रूप में सामने हो, खड़ा धन।----
नकलस्त्रीलिंगस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग--किसी को कुछ काम करते हुए देखकर उसी के अनुसार करने की क्रिया या भाव, अनुकरण;परीक्षा में, एक परीक्षार्थी का दूसरे द्वारा लिखे हुए उत्तर को अपनी उत्तर पुस्तिका में उतार लेना;किसी कृति, चित्र लेख आदि की ज्यों की त्यों तैयार की हुई प्रतिलिपि, अनुलिपि।--
नक्काशीस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---धातु, पत्थर आदि पर खोद कर बेल-बूटे बनाने का काम या कला;उक्त प्रकार से बनाए गए बेल-बूटे आदि।---
नक्शापुंलिंगपुंलिंग---रेखाओं आदि द्वारा किसी वस्तु की अंकित की हुई वह आकृति जो उस वस्तु के स्वरूप का सामान्य परिचय कराती है, मानचित्र;रूपरेखा, खाका।---
नक्षत्रपुंलिंगपुंलिंग---तारा;चंद्रमा के पथ में पड़ने वाले 27 तारों का समूह।---
नख-शिखपुंलिंग----पैर के नाखून से लेकर सिर के बालों तक के सब अंग, शरीर के अंग-प्रत्यंग।----
नगपुंलिंगपुंलिंग---नगीना, मणि;अदद या संख्यासूचक एक शब्द।---
नगरपुंलिंग----मनुष्यों की वह बस्ती जो गांवों कस्बों आदि से बहुत बड़ी हो, शहर।----
नगरपालिकास्त्रीलिंग----आधुनिक नगर वयवस्था में नगरवासियों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की वह संस्था जो नगर के स्वास्थ्य, जल, नल, रोशनी आदि का प्रबंध करती है (म्युंसिपलिटी)।----
नगाड़ापुंलिंग----डुगडुगी की तरह का चमड़ा मढ़ा हुआ एक प्रकार का वाद्य यंत्र, नक्कारा।----
नगीनापुंलिंग----रत्न, मणि, नग।----
नग्नविशेषणविशेषण---नंगा;आवरण रहित, अनढका।---
नज़रबंदविशेषण----वह बंदी जिसकी चेष्टाओं पर नजर रखी जा सके और जो निश्चित स्थान और सीमा के बाहर आ-जा न सके (डेटॅनू)।----
नटपुंलिंगपुंलिंग---नाटक खेलने वाला, अभिनेता;तरह-तरह के शारिरिक करतब दिखाने वाली एक जाति।---
नटखटविशेषण----चंचल, ऊधमी, शरारती।----
नमस्कारपुंलिंगपुंलिंग---झुककर आदरपूर्वक किया गया अभिवादन;अभिवादन सूचक शब्द।---
नमूनापुंलिंगपुंलिंगपुंलिंग--किसी वस्तु की बहुत-सी इकाइयों में से कोई इकाई जो उस वस्तु का स्वरूप बतलाने के लिए दिखाई जाती है (सेंपल);किसी पदार्थ का कोई ऐसा अंश जो उसके गुण और स्वरूप का परिचय कराने के लिए निकाला गया हो, बानगी (स्पेसिमेन);वह जिसे देखकर उसके अनुसार वैसा ही कुछ और बनाया जाए, प्रतिमान।--
नम्रतास्त्रीलिंग----विनीत होने की अवस्था, गुण या भाव।----
नयाविशेषण----जो अभी हाल में निकला या बना हो, नवीन, ताज़ा।----
नरपुंलिंग----पुरुष, आदमी, मर्द।----
नरमविशेषण----कोमल, मृदु, मुलायम।----
नरमी (नर्मी)स्त्रीलिंग----नरम या नर्म होने की अवस्था, गुण या भाव, मृदुता, कोमलता।----
नरेशपुंलिंग----राजा।----
नर्तकीस्त्रीलिंग----नाचने का पेशा करने वाली स्त्री, नटी, वेश्या।----
नलपुंलिंगपुंलिंग---ऐसा वर्तुलाकार लंबा खंड या रचना जिसका भीतरी भाग खोखला या पोला हो और जिसके अंदर एक सिरे से दूसरे सिरे तक चीज़ें आती जाती हों (पाइप);जल-कल का वह सिरा जिसमें टोटी लगी होती है और जिसका पेंच दबाने या घुमाने से पानी निकलता है (टेप)।---
नलकूपपुंलिंग----एक विशेष प्रकार का आधुनिक यंत्र जिसके द्वारा सिंचाई के लिए जमीन के अंदर से पानी निकाला जाता है (ट्यूबवेल)।----
नवविशेषण----नया, नवीन, आधुनिक।----
नवनीतपुंलिंग----मक्खन।----
नवयुवकपुंलिंग----जो अभी हाल में युवक हुआ हो, नौजवान, तरुण।----
नवीनविशेषणविशेषण---नया, नूतन;जो पहले-पहल या मूलरूप में बना हो, मौलिक।---
नशाबंदीस्त्रीलिंग----राज्य या समाज द्वारा मादक द्रव्यों के बेचने-खरीदने और पान करने पर पाबंदी लगाना (प्रॉहिबिशन)।----
नष्ट-भ्रष्टविशेषणविशेषण---सब तरह से खराब और बरबाद;व्यर्थ और बेकार।---
नसस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---शरीर के अंदर का तंतु-जाल, स्नायु, तंत्रिका;रक्तवाहिनी नली या नाड़ी।---
नसबंदीस्त्रीलिंग----शल्य-क्रिया द्वारा पुरुष की जननेन्द्रिय के वीर्य-प्रवाह के मार्ग को अवरुद्ध कर देने की क्रिया ताकि वह प्रजनन कार्य में अक्षम हो जाए।----
नसल (नस्ल)स्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---वंश;संतति।---
नहानाअकारात्मक क्रिया----शरीर को स्वच्छ करने के लिए जल से धोना, स्नान करना।----
नागपुंलिंगपुंलिंग---सर्प, सांप;काले रंग का, बड़ा और फन वाला सांप, करैत।---
नागरिकविशेषणविशेषणपुंलिंग--नगर में रहने वाला, नगर से संबंधित;असैनिक (सिविल)।किसी राज्य में जन्म लेने वाला वह व्यक्ति जिसे उस राज्य में रहने, नौकरी करने, संपत्ति रखने आदि के अधिकार प्राप्त होते हैं (सिटीज़न)।--
नागिनस्त्रीलिंग----नाग (सर्प) की मादा।----
नाचनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करने के लिए पैरों को थिरकाना, अंगों को हिलाना-डुलाना;संगीत के स्वर में ताल-स्वर के अनुसार हाव-भाव पूर्ण चेष्टाएं करना।---
नाटकपुंलिंगपुंलिंग---दृश्य काव्य (ड्रामा);दिखावटी कार्य।---
नातापुंलिंग----संबंध, रिश्ता।----
नाथपुंलिंगपुंलिंगस्त्रीलिंग--प्रभु, स्वामी, अधिपति;विवाहिता स्त्री का पति।ऊंटों, बैलों आदि को वश में रखने के लिए नथनों में डाली जाने वाली रस्सी।--
नादानविशेषण----अकुशल या अनाडी।----
नाप-तोलस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---कोई चीज़ नापने या तौलने की क्रिया या भाव, नाप-जोख;नाप या तौल कर स्थिर की गई मात्रा या परिमाण, माप और वजन।---
नापनासकारात्मक क्रिया----लंबाई, चौड़ाई, गहराई ऊँचाई, परिमाण, मात्रा आदि का ठीक ज्ञान प्राप्त करना, मापना।----
नामपुंलिंगपुंलिंग---वह शब्द जिससे किसी वस्तु, व्यक्ति आदि का बोध हो या उसे पुकारा जाए (नेम);ख्याति, प्रसिद्धि, यश, कीर्त्ति प्रतिष्ठा।---
नामकरणपुंलिंगपुंलिंग---किसी का नाम रखने या किसी को नाम देने की क्रिया या भाव;एक संस्कार जिसमें विधिवत् पूजा-पाठ करके बच्चे का नाम रखा जाता है।---
नामेपुंलिंग----लेखा आदि वह खाता, स्तंभ या मद जिसमें किसी पक्ष को दी गई रकम लिखी जाती है, 'जमा' का विपर्याय (डेबिट)।----
नायकपुंलिंगपुंलिंग---नेता, मार्गदर्शक;काव्य, नाटक, उपन्यास आदि का प्रधान पात्र।---
नायिकास्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---स्त्रीनेता, वीरांगना, अभिनेत्री;काव्य, नाटक, कहानी, उपन्यास आदि का मुख्य स्त्रीपात्र।---
नारापुंलिंग----किसी दल, समुदाय आदि की तीव्र अनुभूति और इच्छा का सूचक कोई पद या वाक्य जो लोगों को आकृष्ट करने के लिए उच्च स्वर से बोला जाए, (स्लोगन)।----
नाराज़विशेषण----अप्रसन्न, रुष्ट।----
नारीस्त्रीलिंग----स्त्री, औरत।----
नालापुंलिंग----वह गहरा तथा लंबा कृत्रिम जल-मार्ग जो नहर आदि की अपेक्षा कम चौड़ा होता है तथा जिसमें बरसाती, गंदा या फालतू पानी वह कर किसी नदी आदि में जा गिरता है।----
नावस्त्रीलिंग----नदी से पार उतरने की एक प्रसिद्ध सवारी, नौका, किश्ती।----
नाविकपुंलिंग----वह जो नौका खेता हो, मांझी, मल्लाह।----
नाशपुंलिंगपुंलिंग---रचनाओं के टूट-फूट कर ध्वस्त होने की क्रिया या भाव, ध्वंस, विध्वंस;अपव्यय, बरबादी।---
नास्तिकपुंलिंग----ईश्वर, परलोक, मत-मतांतरों आदि को न मानने वाला।----
निंदास्त्रीलिंग----दूसरों के समक्ष किसी के दोषों, बुराइयों आदि का वर्णन।----
नि:शुल्कविशेषण----जिस पर कोई शुल्क या कर न लगता हो।----
नि:संतानविशेषण----संतान-रहित।----
निकटक्रिया विशेषण----समय या स्थान की दृष्टि से पास ही में, समीप।----
निकम्माविशेषणविशेषण---जो कोई काम न करता हो, बेकार;जो किसी काम में आने योग्य न हो।---
निकलनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया---भीतर से बाहर आना;उदित होना।---
निकासीस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---निकलने या निकालने की क्रिया, ढंग या भाव;दुकान में रखे हुए अथवा कारखानों आदि में तैयार होने वाले माल का बिकना, खपत, बिक्री।---
निकृष्ठविशेषण----खराब, बुरा, निम्न, घटिया।----
निखट्टूविशेषणविशेषण---(व्यक्ति) जो कुछ भी न कमाता हो;आल्सी, बेकार।---
निगलनासकारात्मक क्रिया----काई ठोस चीज बिना चबाए ही गले के नीचे उतार लेना।----
निग्रहपुंलिंग----बंधन, रोक आदि के द्वारा किसी क्रिया, वस्तु या व्यक्ति को स्वतंत्र आचरण न करने देना, अवरोध, रोक।----
निचोड़पुंलिंगपुंलिंग---वह अंश या रस जो मलने, मरोड़ने या दबाने पर निकले, सत्व;सारांश।---
निचोड़नासकारात्मक क्रिया----गीली या रसदार वस्तु से उसका तरल अंश निकालने के लिए उसे ऐंठना, घुमाना, दबाना या मरोड़ना।----
निडरविशेषणविशेषण---निर्भय, निर्भीक;साहसी।---
नितांतविशेषणविशेषण---बहुत अधिक;बिल्कुल पूर्ण, सम्पूर्ण।---
निथारनासकारात्मक क्रिया----कोई तरल पदार्थ इस प्रकार स्थिर करना कि उसमें घुली हुई वस्तु या मैल तल में बैठ जाए (डिकेन्टेशन)।----
निदानपुंलिंगपुंलिंग---मूल कारण;चिकित्सा शास्त्र में रोग की पहचान द्वारा रोग के कारणों का निश्चय (डाइगनोसिस)।---
निद्रास्त्रीलिंग----नींद (स्लीप)।----
निधनपुंलिंग----मृत्यु, देहावसान।----
निधिपुंलिंग----किसी विशेष कार्य के लिए अलग रखा या जमा किया हुआ धन (फंड)।----
निपटनाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रियाअकारात्मक क्रिया--पूरा होना, संपन्न होना;निवृत होना;लेन-देन, झगड़े, विवाद आदि का निपटारा होना।--
निपटानासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रिया---कार्य आदि पूर्ण या संपादित करना;विवाद या झगड़े को समाप्त करना।---
निपुणविशेषण----दक्ष, प्रवीण, कुशल।----
निबंधपुंलिंग----वह विचारपूर्ण विवरणात्मक और विस्तृत लेख जिसमें सब अंगों का मौलिक और स्वतंत्र रूप से विवेचन किया गया हो (एस्से)।----
निबाहनासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रिया---निर्वाह करना, निभाना;(दायित्व, प्रतिज्ञा आदि का) पालन करना, पूरा करना।---
निभानासकारात्मक क्रियासकारात्मक क्रिया---उत्तरदायित्व, कार्य, वचन आदि को पूरा करना;व्यक्ति अथवा स्थिति के अनुरूप अपने आपको ढाल कर समय बिताना।---
निमंत्रणपुंलिंग----किसी को किसी शुभ अवसर पर आदरपूर्वक बुलाने की क्रिया या भाव।----
नियंत्रणपुंलिंगपुंलिंग---मनमानी रोकने के लिए बंधन लगाना, नियम आदि द्वारा रोकना;व्यापारिक क्षेत्र में, शासन द्वारा किसी वस्तु के मूल्य और वितरण को नियमित और सुनिश्चित करना (कंट्रोल)।---
नियमपुंलिंग----मनमानी रोकने के लिए लगाए गए बंधन।----
निरंकुशविशेषणविशेषण---जिस पर किसी प्रकार का नियंत्रण न हो;स्वेच्छापूर्वक मनमानी अथवा अत्याचार करने वाला।---
निरंतरविशेषण----अंतर-रहित, लगातार।----
निरस्त्रीकरणपुंलिंग----आधुनिक राजनीति में, परस्पर युद्ध की संभावना कम करने के लिए देश का सैनिक बल कम करना (डिस आर्मामेंट)।----
निराविशेषणविशेषण---विशुद्ध;केवल, सिर्फ, एक मात्र।---
निराकरणपुंलिंगपुंलिंग---दूर करना या हटाना;आपत्ति आदि का तर्कपूर्वक खंडन, निवारण या परिहार करना।---
निराकारविशेषणपुंलिंग---जिसका कोई आकार न हो, स्वरूप रहित।ब्रह्म।---
निराधारविशेषण----जिसका कोई आधार न हो, आधारहीन;----
निरामिषविशेषणविशेषण---जिसमें मांस न मिला हो;(व्यक्ति) जो मांस (अंडा, मछली आदि) न खाता हो।---
निराशविशेषण----जिसे आशा न रह गई हो, हताश।----
निरीक्षकविशेषण----जांच पड़ताल, निरीक्षण आदि करने वाला (इन्सपेक्टर)।----
निरूपणविशेषण----छान-बीन तथा सोच-विचार कर किसी बात या विषय का विवेचन करना।----
निर्जीवविशेषण----प्राणरहित, जड़, अचेतन।----
निर्णयपुंलिंगपुंलिंग---किसी बात या विषय की पूरी जानकारी और छानबीन के बाद स्थिर किया गया मत, निष्कर्ष या परिणाम, फैसला।निश्चय, संकल्प।---
निर्दयविशेषण----दया-हीन, कठोर, निष्ठुर।----
निर्देशकपुंलिंग----दिशा बताने, निर्देश करने या निर्देशन करने वाला (डाइरेक्टर)।----
निर्दोषविशेषणविशेषण---जिसमें कोई अवगुण, दोष या बुराई न हो;जिसने कोई अपराध न किया हो, निरपराध।---
निर्धनविशेषण----धन-रहित, गरीब।----
निर्धारणपुंलिंग----तय या निश्चित करना, दृढ़ धारणा बनाना।----
निर्बलविशेषणविशेषण---(शारीरिक दृष्टि से) बलहीन, कमजोर;जिसे यथेष्ट अधिकार या सत्ता प्राप्त न हो, शक्तिहीन।---
निर्भरविशेषण----किसी दूसरे पर अवलंबित या आश्रित।----
निर्भीकविशेषण----निर्भर, निडर।----
निर्मलविशेषणविशेषण---(वस्तु) जिसमें मल या मलिनता न हो, साफ, स्वच्छ;निष्कपट, शुद्ध।---
निर्माणपुंलिंग----कोई नई चीज तैयार करना या बनाना, रचना;----
निर्यातपुंलिंगपुंलिंग---माल बाहर भेजने की क्रिया या भाव;बाहर या विदेशों में भेजा हुआ माल।---
निर्वाचनपुंलिंग----बहुतों में से किसी एक या अधिक को चुनना, चयन।----
निवारणपुंलिंगपुंलिंग---दूर करना, हटाना;रोकथाम, निषेघ, मनाही।---
निवेदनपुंलिंगपुंलिंग---नम्रतापूर्वक किसी से कोई बात कहना, प्रार्थना करना;अर्पण, समर्पण।---
निवेशपुंलिंग----किसी व्यापार, उद्योग आदि में धन या पूंजी लगाने का कार्य तथा इस प्रकार से लगाया हुआ धन, पूंजी आदि (इन्वैस्टमेंट)।----
निशास्त्रीलिंग----रात्रि, रजनी, रात।----
निशानपुंलिंगपुंलिंगपुंलिंग--ऐसा चिह्न या लक्षण जिससे कोई चीज पहचानी जाए या जिससे किसी घटना या बात का परिचय, प्रमाण या सूत्र मिलें;दाग, धब्बा;झंडा या पताका जिससे किसी संप्रदाय, राज्य आदि की पहचान होती है।--
निश्चयपुंलिंग----कोई कार्य करने का अंतिम निर्णय या संकल्प करना।----
निश्चलविशेषणविशेषण---अविचल, स्थिर;अपरिवर्तनशील।---
निश्चितविशेषणविशेषण---(बात या प्रस्ताव) जिसके संबंध में निश्चय हो चुका हो;जो अटल या स्थिर हो।---
निश्छलविशेषण----(व्यक्ति) छल-कपट से रहित।----
निष्कर्षपुंलिंगपुंलिंग---विचार-विमर्श आदि के उपरांत निकलने वाला परिणाम या स्थिर होने वाला सिद्धान्त (कन्कलूज़न);सारांश, निचोड़।---
निष्कामविशेषणविशेषण---(व्यक्ति) जिसके मन में कामनाएं या वासनाएं न हों, निर्लिप्त;(कार्य) जो बिना किसी प्रकार की कामना के किया जाए।---
निष्कासनपुंलिंग----किसी को किसी पद, क्षेत्र, स्थान, वर्ग, दल आदि से निकालना, बाहर करना या हटाना।----
निष्क्रियविशेषणविशेषण---किसी क्रिया, कार्य या व्यापार से रहित, निश्चेष्ट;अकर्मण्य, आलसी।---
निष्ठास्त्रीलिंगस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग--मन में होनेवाला दृढ़ निश्चय या विश्वास;आस्था, श्रद्धा, भक्ति;ईमानदारी, वफादारी।--
निष्पक्षविशेषणविशेषण---(व्यक्ति) जो किसी पक्ष या दल में सम्मिलित न हो, तटस्थ;पक्षपात-रहित।---
निष्पादनपुंलिंग----आज्ञा, आदेश, नियम, निश्चय आदि के अनुसार कोई काम ठीक तरह से पूरा करना।----
निस्पंदविशेषण----जिसमें किसी प्रकार की क्रिया या क्रिया का भाव न हो, स्थिर।----
निस्संदेहविशेषणक्रिया विशेषण---जिसमें संदेह न हो असंदिग्ध।निश्चित रूप से, अवश्य।---
नींदस्त्रीलिंग----निद्रा।----
नींवस्त्रीलिंग----दीवार का जमीन के अंदर का निचला हिस्सा, बुनियाद;----
नीचाविशेषणविशेषण---ऊंचाई, अधिकार, पद, मर्यादा आदि की दृष्टि से जो औरों से घटकर हो, छोटा;जो किसी सम धरातल या स्तर से निम्न स्तर पर स्थित हो, निम्न।---
नीचेक्रिया विशेषणक्रिया विशेषण---किसी की तुलना में निम्न धरातल पर;किसी की अधीनता या वश में।---
नीतिस्त्रीलिंगस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग--सदाचार, सद्व्यवहार आदि के नियम ढंग या रीतियां;राज्य या शासन की रक्षा और व्यवस्था के लिए स्थिर किए हुए सिद्धान्त (पालिसी);युक्ति, तरकीब, चालाकी।--
नीलामीस्त्रीलिंग----वस्तुओं की वह सार्वजनिक बिक्री जिसमें सबसे अधिक या बढ़कर दाम लगाने वाले के हाथ वस्तुएं बेची जाती हैं (आक्शन)।----
नीहारिकास्त्रीलिंग----रात के समय आकाश में दिखाई पड़ने वाले घने कोहरे की तरह के प्रकाश-पुंज।----
नुकसानपुंलिंगपुंलिंग---हानि, घाटा;किसी प्रकार होनेवाली खराबी या विकार।---
नेतापुंलिंगपुंलिंग---नायक;धार्मिक संप्रदाय अथवा राजनैतिक या सामाजिक दल का वह व्यक्ति जो अनुयायी लोगों का मार्ग-दर्शन करे।---
नेतृत्वपुंलिंग----नेता का पद तथा कार्य।----
नैतिकविशेषणविशेषण---नीति-संबंधी;नीति-सम्मत।---
नौकरपुंलिंगपुंलिंग---सेवक;कर्मचारी।---
नौकरीस्त्रीलिंगस्त्रीलिंग---नौकर बनकर सेवा अथवा कार्य करते रहने की अवस्था या भाव;वह पद या काम जिसके लिए वेतन मिलता हो, रोजगार।---
नौकास्त्रीलिंग----नाव, किश्ती।----