ढ हिंदी वर्णमाला का चौदहवाँ ब्यंजन और वर्ग का चौथा अक्षर । इसका उच्चारण स्थान मृर्द्धा है ।
ढ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. बड़ा ढोल । २. कुत्ता । ३. कुत्ते की पूँछ । ४. ध्वनि । नाद । ५. साँप ।