प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

त्र ^१ वि॰ [सं॰] १, तीन ।

२. रक्षा करने वाला । रक्षक (समासांत में प्रयुक्त) ।

त्र ^२ प्रत्य एक प्रत्यय जो सप्तमी विभक्ति के रुपमे प्रयुक्त होता है ।

त्रय [वि] - 1. तीन; तीसरा 2. तीन अंशों या रूपोंवाला।

त्रयताप [सं-पु.] - त्रिविध ताप; दैहिक, दैविक और भौतिक ताप।

त्रयंबक [सं-पु.] - तीन अंबक या नेत्रों वाला अर्थात शिव; महादेव।

त्रयी [सं-स्त्री.] - 1. तीन विभिन्न इकाइयों का समूह, जैसे- देवत्रयी, वेदत्रयी, लोकत्रयी 2. दुर्गा 3. बोध; समझ 4. सोमराजी लता।

त्रयोदशी [सं-स्त्री.] - चांद्र मास के किसी पक्ष की तेरहवीं तिथि; तेरस।