भूटान
नामवाचक संज्ञा
- दक्षिण एशिया में स्थित एक भूबन्द देश जो पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में भारत और उत्तर में तिब्बत से घिरा गुआ है।
अन्य भाषाओं में
- साँचा:dz : Druk Yul
- अंग्रेज़ी : Bhutan en:Bhutan
- फ्रांसीसी : Bhoutan fr:Bhoutan
- गुजराती : ભૂટાન gu:ભૂટાન
यह भी देखें
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
भूटान संज्ञा पुं॰ [सं॰ भोटस्थान या भोटायन] हिमालय का एक प्रदेश जो नेपाल के पूर्व और आसाम के उत्तर में है । इस देश के निवासी बहुत बलवान और साहसी होते हैं और घोड़े बहुत प्रसिद्ब हैं ।