तिब्बत
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनतिब्बत संज्ञा पुं॰ [सं॰ त्रि + भोट] एक देश जो हिमालय पर्वत के उत्तर पड़ता है । वेशेष— इस देश को हिंदुस्तान में भोल करते हैं । इसके तीन विभाग माने जाते हैं । छोटा तिब्बत, बड़ा तिब्बत और खास तिब्बत । तिब्बत बहुत ठंढ़ा देश है, इससे वहाँ पेड़ पौधे बहुत कम उगते हैं । यहाँ के निवासी तातारियों के मिलते जुलते होते हैं और अधिकरतर ऊच के कंबल, कपडें आदि बुनकर अपना निर्वाह करते हैं । देश कस्तूरी और चँवर के लिये प्रसिद्ध है । सुरा पाय और कस्तूरी मृग यहाँ बहुत पाए जाते हैं । तिब्बत के रहनेवाले सब महायान शाखा के बौद्ध हैं । बौद्धों के अनेक मठ और महंत हैं । कैलास पर्वत और मान- सरोवर झील तिब्बत ही में हैं । ये हिंतू और बौद्ध दोनों के तीर्थ-स्थान हैं । कुछ लोग 'तिब्बत' को त्रिविष्टप् का अपभ्रंश वतलाते हैं । स्वतंत्र भारत ने इसे चीन को दे दिया और यह देश अब पूर्णतः चीनी शासन में है और वहाँ के प्रमुख दलाई लामा भारत में निवास करते हैं ।