रूस
व्यक्तिवाचक संज्ञा
- उत्तर एशिया और पूर्वी यूरोप में स्थित एक देश। यह क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है।
यह भी देखें
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
रूस ^१ संज्ञा पुं॰ [फ़ा॰] एक देश का नाम जो यूरोप और एशिया दोनों महाद्वीपों के उत्तरी भाग में फैला हुआ है । विशेष—इसके उत्तर में उत्तरीय हिमसागर, पूर्व में प्रशांत महासागर, दक्षिण में चीन, तुर्किस्तान, फारस, कश्यप सागर, काकेशस या काफ पहाड़, काला सागर और रूमानिया, तथा पश्चिम में हंगरी, जर्मनी, बालटिक की खाड़ी, स्वीडन और नारेव हैं । इस देश में बड़ी बड़ी नदियाँ और बड़े बड़े मैदान तथा जंगल हैं । आबादी इस देश में घनी नहीं है । यह देश ८६, ६०, २८२ वर्ग मील है । इसकी राजधानी पहले लेनिनग्राड थी और अब (मास्को) है ।
रूस ^२ संज्ञा स्त्री॰ [फ़ा॰ रावश] चाल । (लश॰) ।