एशिया मानचित्र

नामवाचक संज्ञा

  1. पृथ्वी का सबसे बड़ा महाद्वीप जिसके पश्चिम में यूरोप, पूर्व में प्रशान्त महासागर, दक्षिण में ओशिआनिया, और उत्तर में अर्कटिक सागर है।

अन्य भाषाओं में

यह भी देखें

एशिया को विकिपीडिया,
एक मुक्त ज्ञानकोश में देखें।


उच्चारण

(file)

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

एशिया संज्ञा पुं॰ [यू॰ (यह शब्द॰ इबरानीशब्द 'अशु' से निकला) ] है जिसका अर्थ है 'वह दिशा जहाँ से सूर्य निकले अर्थात् पूर्व पाँच बड़े भूखड़ो से एक भूखंड जिसके अंतर्गत भारतवर्ष, फारस, चीन, ब्रह्मा, इत्यादि अनेक देश है ।