संज्ञा

सम्पादन

पश्चिमोत्तर (paścimottarm

  1. पश्चिम और उत्तर के बीच का कोना। वायुकोण।

दिशा-सूचक शब्द

सम्पादन
पश्चिमोत्तर उत्तर पूर्वोत्तर
पश्चिम     पूर्व
दक्षिण-पश्चिम दक्षिण दक्षिण-पूर्व

विशेषण

सम्पादन

पश्चिमोत्तर (paścimottar)

  1. उत्तरपज्ञ्चिमी। पश्चिम और उत्तर कोण का [को॰]।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पश्चिमोत्तर ^१ वि॰ [सं॰] उत्तरपज्ञ्चिमी । पश्चिम और उत्तर कोण का [को॰] ।

पश्चिमोत्तर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] पश्चिम और उत्तर के बीच का कोना । वायुकोण ।