पश्चिम
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
पश्चिम ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] वह दिशा जिसमें सूर्य अस्त होता है । पूर्व दिशा के सामने की दिशा । प्रतीची । वारूणी । पच्छिम ।
पश्चिम ^२ वि॰
१. जो पीछे से उत्पन्न हुआ हो ।
२. अंतिम । पिछला । अंत का ।
३. पश्चिम दिशा का ।