संज्ञा

सम्पादन

पूर्व (pūrvm

  1. वह दिशा जिस ओर रवि निकलता हुआ दिखलाई देता हो। पश्चिम के सामने की दिशा।
  2. जैन मतानुसार सात नील, पाँच खरब, साठ अर्ब वर्ष का एक कालविभाग।
  3. पूर्वज। पुरखा (को॰)।
  4. अगला भाग। आगे का हिस्सा (को॰)।

दिशा-सूचक शब्द

सम्पादन
पश्चिमोत्तर उत्तर पूर्वोत्तर
पश्चिम       पूर्व
दक्षिण-पश्चिम दक्षिण दक्षिण-पूर्व

विशेषण

सम्पादन

पूर्व (pūrv)

  1. पहले का। जो पहले हो या रह चुका हो। पहले वाले।
  2. आगे का। अगला।
  3. पुराना। प्राचीन।
  4. पिछला।
  5. बड़ा।
  6. पूर्व का। पूरब में स्थित (को॰)।

क्रियाविशेषण

सम्पादन

पूर्व (pūrv)

  1. पहले। पेश्तर।
    जैसे – मैं इसके पूर्व ही पुस्तक दे चुका था।

यह भी देखिए

सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

पूर्व ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह दिशा जिस ओर सूर्य निकलता हुआ दिखलाई देता हो । पश्चिम के सामने की दिशा ।

२. जैन मतानुसार सात नील, पाँच खरब, साठ अर्ब वर्ष का एक कालविभाग ।

३. पूर्वज । पुरखा (को॰) ।

४. अगला भाग । आगे का हिस्सा (को॰) ।

पूर्व ^२ वि॰ [सं॰]

१. पहले का । जो पहले हो या रह चुका हो ।

२. आगे का । अगला ।

३. पुराना । प्राचीन ।

४. पिछला ।

५. बड़ा ।

६. पूर्व का । पूरब में स्थित (को॰) ।

पूर्व ^३ क्रि॰ वि॰ पहले । पेश्तर । जैसे,—मै इसके पूर्व ही पुस्तक दे चुका था ।