संज्ञा

  1. झगड़ा, बखेड़ा, विरोध, कलह, राढ़, तकरार, दंगा, मनमुटाव, टकराव, वाद-विवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

खटपट संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰]

१. अनबन । लड़ाई । झगड़ा । जैसे— (क) उन दोनों में न जाने क्यों खटपट हो गई है । (ख) रोज रोज की खटपट अच्छी नहीं । दो कठोर वस्तुओ के टकराने का शब्द । 'खट खट' का शब्द । उ॰—अंग बचाय उछरि पग धरैं । झपटहिं गदा गदा सों लरैं । खटपट चोट गदा फट— कारी । लागन शब्द कोलाहल भारी ।—लल्लु (शब्द॰) ।

३. झमेला । आल जाल । झझट । बखेड़ा । उ॰—ठाकुर कहत कोऊ हरि हरिदास जे वे तिनकौं न व्यापैं जे दुनी के खटपट हैं । ठाकुर श॰, पृ॰ १३ ।

४. ऊहापोइ । संशय । उ॰— जो मन की खटपट मिटै, चटपट दरसन होय ।—संतबानी भा॰१, पृ॰ ५६ ।