संयुक्त
अर्थ
एक साथ होना
संधि
उदाहरण
- किसी भी कार्य को संयुक्त रूप से करने पर वह आसानी से हो जाता है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
संयुक्त वि॰ [सं॰]
१. जुड़ा हुआ । लगा हुआ ।
२. मिला हुआ । जैसे,—संयुक्त अक्षर ।
३. संबंद्ध । लगाव रखता हुआ ।
४. सहित । साथ ।
५. पूर्ण । लिए हुए । समन्वित ।
७. संबंधी (को॰) ।
८. विवाहित (को॰) ।
९. संमिलित रूप से करनेवाला ।
१०. जड़ा हुआ (को॰) । यौ॰—संयुक्त कुटुंब, संयुक्त परिवार = वह कुटुंब जिसमें परिवार के सभी लोग साथ मिलकर रहते हैं ।