हिन्दी

अर्थ

के साथ

विरुद्धार्थ

क्रिया

  • युक्त हो
  • युक्त होना

संज्ञा

  • युक्ति
  • युक्तता

उदाहरण

  1. हमें पोषणयुक्त भोजन करना चाहिए।

संधि

  1. पोषण + युक्त = पोषणयुक्त
  2. तनाव + युक्त = तनावयुक्त

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

युक्त ^१ वि॰ [सं॰]

१. एक साथ किया हुआ । जुड़ा हुआ । किसी के साथ मिला हुआ ।

२. मिलित । संमिलित ।

३. नियुक्त । मुकर्रर ।

४. आसक्त ।

५. सहित । संयुक्त । साथ ।

६. संपन्न । पूर्ण ।

७. उचित । ठीक । वाजिब । संगत । मुनासिब । यौ॰—युक्तकर्म=किसी कार्य के लिये नियुक्त । युकचेना=योगा- म्यासी । योगयुक्त । युक्तचेष्ट=उचित व्यवहार करनेवाला । शिष्ट । युक्तदंड=न्यायपूर्ण या उचित दंड देनेवाला । युक्त- मना=दत्तचित । सावधान मन से । युक्तरथ । युक्तरसा । युक्तरूप ।

युक्त ^२ संज्ञा पुं॰

१. वह योगी जिसने योग का अभ्यास कर लिया हो । विशेष— ऐसे योगी को, जो ज्ञानविज्ञान से परितृप्त, कूटस्य, जितेंद्रिय हो और जो मिट्ठी और सोने को तुल्य जानता हो, युक्त कहा गया है ।

२. रैवत मनु के पुत्र का नाम ।

३. चार हाथ का एक मान ।