हिन्दी

शब्द

किसी बंदी अवस्था से निकल जाना, मुक्त होना कहलाता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मुक्त ^१ वि॰ [सं॰]

१. जिसे मोक्ष प्राप्त हो गया हो । जिसे मुक्ति मिल गई हो । जैसे,— काशी में मरने से मनुष्य मुक्त हो जाता है ।

२. जो बंधन से छूट गया हो । जिसका छुटकारा हो गया हो । जैसे,— वह कारागार से मुक्त हो गया है ।

३. जो पकड़ या दबाव से इस प्रकार अलग हुआ हो कि दूर जा पड़े । चलने के लिये छूटा हुआ । फेंका हुआ । क्षिप्त । जैसे, बाण का मुक्त होना ।

४. बंधन से रहित । बंधन से छूटा हुआ । खुला हुआ ।

मुक्त ^२ संज्ञा पुं॰

१. पुराणानुसार एक प्राचीन ऋषि का नाम ।

२. वह जिसने मुक्ति प्राप्त कर ली हो [को॰] ।

मुक्त पु ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मुक्ता] दे॰ 'मुक्ता' । उ॰— हेम हीर हार मुक्त चोर चारु साजि के ।—केशव (शब्द॰) ।