निराला
विशेषण
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
निराला ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ निरालय या देश॰] [वि॰ स्त्री॰ निराली] एकांत स्थान । ऐसा स्थान जहाँ कोई मनुष्य या बस्ती न हो । जैसे—(क) वहाँ निराला पड़ता है, चोर डाकू होंगे । (ख) चलो, निराले में बात करें ।
निराला ^२ वि॰
१. जहाँ कोई मनुष्य या बस्ती न हो । एकांत । निर्जन ।
२. जिसके ऐसा दुसरा न हो । विलक्षण । सबसे भिन्न । अदुभुत । अजीब । जैसे, निराला ढंग, निराली चाल ।
३. जिसके जोड़ का दूसरा न हो । अनोखा । अनुपम । अनुंठा । अपूर्व । बहुत बढ़िया ।