अनोखा
विशेषण
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
अनोखा वि॰ [अ॰ (उच्चा॰) सं॰ नवक; अप॰ णवख] [वि॰ स्त्री॰ अनोखि], [संज्ञा अनोखापन]
१. अनुठा । निराला । विलक्षण । विचित्र । अदूभुत ।
२. नुतन । नया ।
३. सुन्दर । खूबसूरत । उ॰—उप अनोखो अतिथि को अतिथ्य में चुपचाप । दे दिया उससे हृदय भी शीघ्र अपने आप ।—शकुं॰, पु॰ ८ ।