अंगुलीय

संज्ञा पुल्लिंग

  1. अँगूठी
  2. मुद्रिका
  3. उंगली में पहना जाने वाला धातु का छल्ला
  4. अँगुलियक

प्रयोग

  • जैसे अँगुलीय में मरकत—कुकुम, पृ० ६४ ।

संबंधित शब्द

अन्य भाषा में

वर्णक्रम सहचर

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगुलीय संज्ञा पुं॰ [सं॰ अङ्गुलीय] अँगुठी । उ॰—जैसे अँगुलीय में मरकत—कुकुम, पृ॰ ६४ ।