अंगूठी

संज्ञा स्त्रीलिंग

  1. उंगली में पहना जाने वाला धातु का छल्ला
  2. मुद्रिका
  3. अँगुलीक
  4. अंगुलीय

प्रयोग

दुल्हन ने शादी की अँगूठी पहन राखी है।

संबंधित शब्द

अंगूठा ऊँगली

अन्य भाषा में

वर्णक्रम सहचर

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अँगूठी संज्ञा स्त्री॰ [हिं अँगूठा+ई (प्रत्य॰)]

१. उँगली में पहनने का एक गहना । एक प्रकार का छल्ला । मुँदरी । मुद्रिका । अँगुश्तरी । उ॰—औ पहिरे नगजरी अँगूठी— पदु॰, पृ॰ ५० । यौ॰—अँगूठी का नगीना=महत्वपूर्ण व्यक्ति या वस्तु । उ॰—देखो, जैसा ईश्वर ने यह सुंदर अँगूठी के नगीने सा नगर बनाया है ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ २८२ ।

२. उँगली में लपेटा छुआ राछ में जोड़ने का तागा । विशेष—जुलाहे जब पाई को राछ में जोड़ने लगते हैं तब पाई के थोड़े थोड़े तागों को ऐंठकर उँगली में लपेट लेते हैं और फिर उँगली में से एक एक तागा निकालकर राछ में जोड़ते हैं । ईस उँगली में लपेटे हुए तागे को अँगूठी या अँगुठी कहते हैं ।