सुगम
सुगम का अर्थ होता है सरल और आसान।
उदाहरण
- दोष निकालना सुगम है, उसका निवारण करना कठिन।
- कम्प्यूटर पर हिन्दी का प्रयोग वैसा ही सुगम हो जैसा अंग्रेज़ी का है।
- यमुनोत्री की चढ़ाई सुगम नहीं वरन् अत्यन्त दुर्गम है।
मूल
- सुगम संस्कृत मूल का शब्द है। सु एक उपसर्ग है जो किसी शब्द के पहले लगकर असके सुन्दर, मोहक, अच्छा आदि के भाव को प्रकट करता है। गम जिसका अर्थ जाना होता है के आरंभ में सु लगने से सुगम बनता है जिसका शाब्दिक अर्थ 'जाने में सरल या आसान होता है। इसी प्रकार यदि गम के आरंभ में दुः उपसर्ग लगे तो दुर्गम बनेगा जिसका अर्थ मुश्किल होता है। दुर्गम, सुगम का विपरीतार्थक है।
अन्य अर्थ
- सरल
- सहज
- सुकर
- सुसाध्य
- सुगम्य
- आसान
संबंधित शब्द
- सुगमता
हिंदी में
- दुर्गम - सुगम का विपरीत।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
सुगम ^१ वि॰ [सं॰]
१. जो सहद में जाने योग्य हो । जिसमें गमन करने में कठिनता न हो ।
२. जो सहज में जाना, किया या पाया जा सके । आसानी से होने या मिलनेवाला । सरल । सहज । आसान ।