Ritikpraj
प्रिय Ritikpraj, हिंदी विक्षनरी पर आपका स्वागत है! विक्षनरी एक मुक्त शब्दकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है। |
किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें। हम आशा करते है कि आपको विक्षनरी से जुड़ने में आनन्द आएगा। |
विक्षनरी पर आपका बहुत स्वागत है।--SM7--talk-- १४:३०, ११ दिसम्बर २०२१ (IST)
प्रकाशित कोशों के अनुभाग में आम संपादन
सम्पादननमस्ते Ritikpraj जी, आपके योगदान देखे। कृपया ध्यान दें कि विक्षनरी पर बहुत से शब्दों का अर्थ पहले से प्रकाशित शब्दकोशों से लेकर जोड़ा गया है और ये पृष्ठ इसी तरह बनाए गए हैं कि उस विशेष शब्दकोश में शब्द का क्या अर्थ है यह पता चल सके। आपने कुछ शब्दों के पृष्ठों पर बदलाव किया है और शब्दसागर नामक कोश के दिए गए अनुभाग में संपादन किया है। आपका लिखा अर्थ ठीक हो सकता है पर उसे शब्दसागर के अनुभाग में लिखने पर यह प्रतीत होगा कि ऐसा शब्दसागर नामक कोश में लिखा हुआ है, जबकि ऐसा है नहीं।
अतः आपसे अनुरोध है कि ऐसे बदलाव उन अनुभागों में न करें जहाँ यह गलत धारणा बने कि अर्थ उस शब्दकोश से लिया गया है। कृपया अपने संपादित पृष्ठों में सुधार कर लें। कोई समस्या हो तो पूछें। धन्यवाद और शुभकामनाएँ। --SM7--talk-- १४:३५, ११ दिसम्बर २०२१ (IST)
- नमस्कार जी आपके द्वारा दिए गए निर्देश को पाकर में प्रसन्न हूं।
- मेरे द्वारा किया गया संपादित पृष्ठ पूर्ववत कर दिया गया है धन्यवाद Ritikpraj (वार्ता) १२:१३, १२ अगस्त २०२२ (IST)
हटाने योग्य पृष्ठ
सम्पादननमस्ते Ritikpraj जी, कृपया विक्षनरी के सर्वथा अयोग्य पृष्ठ हटाने के लिए नामांकित किया करें न कि उन्हें स्थानांतरित करें जैसा कि आपने विक्षनरी:भगवत गीता पर किया। योगदान के लिए धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- २२:१३, २५ जुलाई २०२३ (IST)
नमस्ते सदस्य:SM7 जी आप जी ने जो निर्देश दिए हैं उसके लिए धन्यवाद जी। अब से मैं आप जी के दिशानिर्देश पर संपादन करूंगा जी। धन्यवाद Ritikpraj (वार्ता) २२:२२, २५ जुलाई २०२३ (IST)
- जी, इससे क्या लाभ हुआ? पूरा लेख ही विक्षनरी योग्य नहीं है। --SM7--बातचीत-- १८:४८, ११ अगस्त २०२३ (IST)