Koavf
Koavf १६ जुलाई २००६ से सदस्य हैं
Latest comment: ३ वर्ष पहले by कन्हाई प्रसाद चौरसिया
प्रिय Koavf, हिंदी विक्षनरी पर आपका स्वागत है! विक्षनरी एक मुक्त शब्दकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है। |
किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें। हम आशा करते है कि आपको विक्षनरी से जुड़ने में आनन्द आएगा। |
--कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) २३:२१, ५ जून २०२१ (IST)
- साँचा:Ping Hi. इस सदस्य को हिन्दी का ज्ञान नहीं है (अथवा समझने में बहुत परेशानी होती है). Koavf (वार्ता) २३:२६, ५ जून २०२१ (IST)
- I think it's actually spamming, see his talk page. Leaderboard (वार्ता) २३:२६, ५ जून २०२१ (IST)
- Thanks, LB. Koavf (वार्ता) २३:३१, ५ जून २०२१ (IST)
- जी, आपका मनना गलत है। मेरे को स्वागत पृष्ठ देने का मूल मकसद आपको अवगत करना था। ताकि हम सब मिलकर एकजूट समुदाय की भाति विक्षनरी को ओर बेहतर या अव्वल दर्जे तक पहुंचाया जा सके। यदि हमसे कुछ भूल-चूक होती हैं तो उन चीजों से अवगत कराएं और साथ ही सुधारने में मदद करें। जिससे विकि की उन्नति हो और इसका श्रेय आप सभी बधाई के पात्र होंगे। इससे बढ़कर हम सब के लिए हर्ष और खुशी की बात क्या होगी।
- Thanks, LB. Koavf (वार्ता) २३:३१, ५ जून २०२१ (IST)
- I think it's actually spamming, see his talk page. Leaderboard (वार्ता) २३:२६, ५ जून २०२१ (IST)