प्रिय अनुनाद सिंह, हिंदी विक्षनरी पर आपका स्वागत है!

निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल
निर्वाचित सूची उम्मीदवार का सिम्बल

विक्षनरी एक मुक्त शब्दकोष है जो विश्वभर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जा रहा है।
इसमें योगदान करने में सहायता के लिए आप निम्न पृष्ठों को पढ़ें।

किसी भी वार्ता/संवाद पृष्ठ, चौपाल या अन्य कहीं भी जहां सदस्यों के मध्य वार्ता होती है, पर अपना सन्देश छोड़ने के बाद अपना हस्ताक्षर अवश्य छोड़े। इसके लिए अपने सन्देश की समाप्ति पर --~~~~ लिख दें।

हम आशा करते है कि आपको विक्षनरी से जुड़ने में आनन्द आएगा।

--कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) २१:२३, ५ जून २०२१ (IST)उत्तर दें

कौल क्र.१- विक्शनरी प्रबंधक नामनिर्देशन Administrator Nomination Poll 1

सम्पादन

Wiktionary:Administrators Nomination Request by User:Mahitgar in Hindi Language.(The request is made since Date Month Year)

-

विक्शनरियन्स,

मै User:Mahitgar हिंदी विक्शनरीका समन्वयक/प्रबंधक होना चाहता हूं । मै सर्व भारतीय भाषांओ कि विक्शनरी अधिकाधिक समृद्ध करने एवं मराठी भाषा विक्शनरीके अच्छे उपक्रम हिंदी खास करकर सहाय्यतायूक्त पन्ने हिंदी विक्शनरी मे लाना चाहता हूं.समय समयपर मै अपनी सूचनाए एवं योगदान करते रहूंगा मै मराठी भाषायी विक्शनरी मे प्रबंधक हूं और अपने अनुभव मराठी एवं हिंदी भाषायी विक्शनरी मे अर्पीत करनेकी मनषा रखता हूं .

इस संदर्भमे मेरेपास पर्याप्त पुस्तक स्वरूप संसाधन उपलब्ध है.

प्रबंधक अधिकार मिलनेपर काम अधिक अधिक सक्षमतासे करने मे मुझे पर्याप्त सुविधा मिलेगी।.विक्शनरी नियमोके अनुसार मै विकि stewards को मेरी विनंती http://meta.wikimedia.org/wiki/Requests_for_permissions यंहा करना चाहता हूं. अभी केवल आपकी (विकिपिडीयन्सचकी) मान्यताकी प्रतिक्षाहै.मै समन्वयक/प्रबंधक होनेके बारेमे आपका मत(कौल) (हां/ना) मिलने पर मेरी विनंतीके बारेमे stewards विचार कर हां या ना मे जवाब देंगे.

आशा आहे आप जल्दही आपके मत यंहा आंतरराष्ट्रीय स्टूवर्ड महोदय के सुविधाकेलिए इंग्रजी मे दर्ज करें.

संपर्क एवं अपनेपन का प्रार्थी

Mahitgar १५:०२, २१ अक्टूबर २००७ (UTC)

प्रबंधक नामनिर्देशन Administrator Nominationमतदान यंहा चालू है।

अनुनाद जी, विक्षनरी पर WiktBot और VibhijainBot के द्वारा भारत के शहरों और गाँवों के नाम से कई लेख बनाये गए थे। जिसमें लेखों की संख्या एक लाख से अधिक थी। ये सभी शब्द विक्षनरी में शब्द के रूप में गिने नहीं जाते हैं। इनमें कोई अर्थ भी नहीं है। इसे हटाने हेतु चर्चा के बाद "ேஸேலா஖ோலா, சம்பாவத தஹஸீல " जैसे शब्दों को हटाते समय श्रेणी:शहर नामक श्रेणी भी मिला जिसमें बहुत से एक शब्द वाले नाम हैं।

इसे हटाना चाहिए या नहीं इसलिए मैंने एक और चर्चा चौपाल में शुरू किया है। आप भी विक्षनरी में सक्रिय रहते हैं, इसलिए कृपया आप भी इसमें अपना मत दें। --Sfic (वार्ता) ०४:३७, २१ जून २०१६ (UTC)

Main namespace should be reserved for dictionary entries

सम्पादन

Please note that these "शब्दकोश" pages you are creating do not belong in the main namespace (page titles without any "prefix:"), since that namespace is reserved for definitions of individual words/phrases, not lists of translations or synonyms, etc. Because this wiki lacks an "Appendix" namespace (or similar), I am moving the pages into the "विक्षनरी:" namespace. They can be moved again later if a more appropriate namespace is created on this wiki. - dcljr (वार्ता) ००:५२, २७ जुलाई २०१७ (UTC)

Non-linguistic terms in linguistics glossary

सम्पादन

Most of the terms you just added to विक्षनरी:भाषाविज्ञान की शब्दावली belong somewhere else, because they are not lingustics terms. Please add the terms to the proper glossaries. - dcljr (वार्ता) १०:०८, २१ मार्च २०२० (UTC)

dcljr महोदय, हो सकता है कि इसमें कुछ शब्द भाषाविज्ञान से सीधे सम्बन्धित न हों, किन्तु जब आप 'अधिकांश' कहते हैं तो मुझे आपकी बात पर सन्देह हो रहा है। मुझे नहीं पता कि आप भाषाविज्ञान के बारे में कितना जानते हैं और आपने कितने शब्दों को ध्यानपूर्वक देखने के बाद अपनी बात रखी है। लेकिन यह भी बता दूँ कि इस शब्दावली का मूल स्रोत 'वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग' है जिसने इसका निर्माण किया है। यह शब्दावली उन्होने 'भारतवाणी' पोर्टल पर रखने के लिए उपलब्ध करायी है। वे विभिन्न विषयों की शब्दावली बनाने के विशेषज्ञ हैं और इसके लिए अधिकृत भी हैं। यदि मेरे उत्तर से आप सन्तुष्ट नहीं हैं तो कृपया पहले इनमें से केवल १० शब्द बताइये जो भाषाविज्ञान से किसी भी तरह से सम्बन्धित नहीं हैं। --अनुनाद सिंह (वार्ता) १०:२१, २१ मार्च २०२० (UTC)
You are correct that "most" was an exaggeration. I skimmed the list and it seemed more like a general scientific glossary than a linguistic one. As for your "challenge", here are the first 10 words in the list that I find the most suspect (questionable):
  1. Abdominal breathing – yes, you have to breathe to produce spoken words, but does that make this a lingustics term?
  2. Abdominal Cavity – this is clearly just an anatomical term with no special lingustic meaning
  3. A-belian Group – this doesn't appear to be a term in any field; "Abelian group" (with no hyphen) is term in mathematics; I can't imagine how it could apply to linguistics
  4. Abnormal – an everyday English word (of course, technical terms like "Abnormal sibilant" are OK)
  5. Abrupt – an everyday English word
  6. Absolute – an everyday English word
  7. Acceptability – an everyday English word
  8. Acceptable – an everyday English word
  9. Accessibility – an everyday English word
  10. Accessory nerve – anatomy that doesn't even appear to have anything directly to do with language production
Of course, all these "everyday English words" can be used when discussing lingustics, but that can be said of almost any other scientific/academic field. What I am questioning is whether any of these have a technical meaning in linguistics separate from their everyday meaning. If not, I think they shouldn't be in the glossary.
And finally, you are also correct that this can be discussed on विक्षनरी वार्ता:भाषाविज्ञान की शब्दावली. I may do that someday. - dcljr (वार्ता) १४:२४, २१ मार्च २०२० (UTC)

Copy-and-paste moving of content violates licensing terms

सम्पादन

The way you copied and pasted the contents of विक्षनरी:लेखा से सम्बन्धित वाक्यांश - 1 into विक्षनरी:अंग्रेजी-हिन्दी लेखा वाक्यांश कोश-०२ violates the terms of the licenses under which this wiki operates (both CC BY-SA 3.0 and GFDL), because the latter page is no longer connected to the edit history of its contents. In order to accomplish what you were trying to do, the former page should instead be moved to the new page name. This will have to be handled by an administrator, now that विक्षनरी:अंग्रेजी-हिन्दी लेखा वाक्यांश कोश-०२ already exists. I'll try to get someone to deal with this. - dcljr (वार्ता) ०३:१६, ११ दिसम्बर २०२० (IST)उत्तर दें

जी हाँ, आप सही कह रहे हैं। कृपया किसी प्रशासक से यह काम ठीक करा दीजिए। विक्षनरी:अंग्रेजी-हिन्दी लेखा वाक्यांश कोश-०२ को विक्षनरी:लेखा से सम्बन्धित वाक्यांश - 1 पर पुनर्निर्देशित करना मुझे तार्किक रूप से गलत लग रहा था, इसलिए मैने वैसा किया।अनुनाद सिंह (वार्ता) ०९:३५, ११ दिसम्बर २०२० (IST)उत्तर दें

शीर्षक नाम रखने अनुरोध

सम्पादन

नमस्ते! अनुनाद जी, आपसे एक अनुरोध हैं क्या आप इस तरह से शब्दकोश का नाम रख सकते हैं "विक्षनरी: राजस्थानी - हिन्दी शब्दकोश" क्योंकि इस तरह से पहले से शब्दावली से सम्बंधित नाम से बना हुआ है। आप देख सकते हैं यहां पर यहां और उससे सम्बन्धित श्रेणीयां के लिएं यहां और कोई सुझाव हो, सर्वथा स्वागत है। धन्यवाद। -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) १२:५३, २३ अगस्त २०२१ (IST)उत्तर दें

नमस्ते कन्हाई प्रसाद चौरसिया जी। आपका सुझाव उत्तम है। मैं वैसा ही कर देता हूँ।--अनुनाद सिंह (वार्ता) १४:२७, २३ अगस्त २०२१ (IST)उत्तर दें