सत्ता
संज्ञा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
सत्ता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. होने का भाव । अस्तित्व । हस्ती । होना भाव ।
२. शक्ति, दम ।
३. वास्तविकता । यथार्थता (को॰) ।
४. जाति का एक भेद (को॰) ।
५. उत्तमता । श्रेष्ठता (को॰) ।
६. अधिकार । प्रभुत्व । हुकूमत । (मराठी से गृहीत) । मुहा॰—सत्ता चलाना = अधिकार जताना । हुकूमत करना । उ॰—जो लोग असभ्य है, जंगली है उनपर सत्ता चलाने (हुकूमत करने) में अनिबंध शासन अच्छा होता है ।—महावीर-—प्रसाद द्विवेदी (शब्द॰) ।
सत्ता ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ सप्तक, या हिं॰ सात] ताश या गंजीफे का वह पत्ता जिसमें सात बूटियाँ हो ।