शासन
संज्ञा
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
शासन ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. आज्ञा । आदेश । हुक्म ।
२. किसी को अपने अधिकार या वश में रखना ।
३. लिखित प्रतिज्ञा । पट्टा । ठीका ।
४. राजा की दान की हुई भूमि । मुआफी ।
५. वह परवाना या परमान जिसके द्वारा किसा व्यक्ति को कोई अधिकार दिया जाय ।
६. शास्त्र ।
७. इंद्रिय़निग्रह ।
८. किसी के कार्यों आदि का नियंत्रण ।
९. किसी नगर, प्रांत या देश आदि की राजकीय व्यवस्था करने का काम । हुकूमत ।
१०. दंड । सजा ।
११. शिक्षण । अध्यापन (को॰) । यौ॰—शासनकर्ता । शासनतंत्र । शासनदूषक = राजाज्ञा का उल्लंघन करनेवाला । शासनप्रणाली । शानव्यवस्था ।
शासन ^१ वि॰
१. शीक्षा देनेवाला । शिक्षक । बोधक ।
२. दंड देनेवाला । मारक [को॰] । विशेष—यौगिक शब्दों के अंत में प्रयुक्त होने से इस शब्द के उक्त अर्थ होते हैं । जैसे, पाकशासन, स्मरशासन, शिष्यशासन आदि ।