क्रिया

व्यापार करना

उदाहरण

  1. मैं खाद्य पदार्थों का व्यापार करता हूँ।
  2. क्या तुम्हें व्यापार करना आता है?

अन्य शब्द

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

व्यापार संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. कर्म । कार्य । काम । जैसे,—(क) संसार में दिन रात अनेक प्रकार के व्यापार होते रहते हैं । (ख) सोचना मस्तिष्क का व्यापार है ।

२. न्याय के अनुसार विषय के साथ होनेवाला इंद्रियों का संयोग । पदार्थें अथवा धन के बदले में पदार्थ लेना और देना । क्रय विक्रय का कार्य । रोजगार । व्यवसाय जैसे—(क) आजकल कपड़े का व्यापार बहुत चमक रहा है । (ख) वे रुइ, सोने, चाँदी आदि कई चीजों का व्यापार करते हैं ।

४. सहायता । मदद ।

५. कार्यपद्धति । प्रक्रिया (को॰) ।

६. उद्योग । प्रयत्न । चेष्टा (को॰) ।

७. प्रभाव । दखल (को॰) ।

८. अभ्यास । कौशल (को॰) । कारबार । पेशा (को॰) ।

९. प्रयोग (को॰) । यौ॰—व्यापारचिह्न = निर्माताओं द्वारा अपने माल की पहिचान के लिये अंकित विशेष चिह्न जिसका प्रयोग अन्य निर्माता द्वारा करना अपराध है [अं॰ ट्रेड मार्क] । व्यापारमंडल = व्यापा- रियों का मंडल । व्यापारियों की संस्था । व्यवसायियों का प्रतिनिधित्व करनेवाली संस्था या समाज (अं॰ चेंबर आव कामर्स) ।