हिन्दी

व्यक्तिवाचक संज्ञा

व्यापार करने वाले को व्यापारी कहते हैं।

उदाहरण

  • जब व्यापार करना नहीं आता तो व्यापारी बनने से क्या लाभ होगा।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

व्यापारी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ व्यापारिन्]

१. वह जो किसी प्रकार का व्यापार करता हो ।

२. व्यवसाय या रोजगार करनेवाला । व्यवसायी । रोजगारी ।

३. अभ्यास करनेवाला (को॰) ।

व्यापारी ^२ वि॰ [सं॰ व्यापार + ई (प्रत्य॰)]

१. जो किसी प्रकार का व्यापार करता हो ।

२. व्यवसाय या रोजगार करनेवाला । व्यवसायी । रोजगारी ।

व्यापारी ^३ वि॰ [सं॰ व्यापार + हिं॰ ई (प्रत्य॰)] व्यापार संबंधी । व्यापार का । जैसे,—व्यापारी बोलचाल, व्यापारी भाव ।