How exactly is the Hindi Witionary organized सम्पादन

How exactly is the Hindi Witionary organized. It is not at all clear to me. Can some one help.

Thanks.

‌:How does one turn off Devanagari in the search window when I'm searching for English words? I know I can turn of Devanagari when composing (like I'm doing now), but in article space when I use edit mode, I don't know to switch off Devanagari. I've work-arounds, but if someone know, I'd be happy to learn. Thanks (forgive me for writing in English). --C.R.Selvakumar ००:३९, २२ अगस्त २०१० (UTC)

असंपादनीय का संपादन सम्पादन

विक्षनरी संपादन का यह मेरा पहला दिन है। फिजिक्स में आज कुछ कार्य किया है। दिशा निर्देशों, आधार लेखों तथा खोज आदि टूल्स में सूक्ष्म त्रुटियों को ठीक करके हिन्दीमीडिया:उदाहरण.ogg और वीकीपीडिया दोनों का स्तर और ऊपर उठाया जा सकता है। यह मैं कैसे करूं? Askushwaha १३:१७, २२ मई २०११ (UTC)।

आप अकेले नहीं सम्पादन

Mahitgar (वार्ता) ०७:४२, ३ नवम्बर २०१५ (UTC)

महत्त्वपूर्ण कार्य सम्पादन

यह कार्य बहुत महत्त्वपूर्ण हॅ। --आलोचक ०७:३९, ९ मई २००९ (UTC)

हिन्दी की गलत वर्तनी (spelling) को सही करना सम्पादन

मैं देख रहा हूँ कि विक्शनरी पर हिन्दी की वर्तनी (spelling) कई स्थान पर ग़लत दिख रही है। यह पृष्ठ की विषयवस्तु में नही बल्कि साइट के एडमिन से संबधित चीजे हैं। जैसे संपादन में केंसल आता है जो कैंसल होना चाहिए या हिन्दी में रद्द करें होना चाहिए, बदलाव सुरक्शित करें को सुरक्षित होना चाहिए, झलक दिखा, को दिखाएँ या देखें होना चाहिए।

इस तरह की ग़लतियों को मैं कहाँ पर जा के सुधार सकता हूँ?

Vsrawat २१:१०, १० अक्तूबर २००९ (UTC)

शायद ये काम ट्रान्सलेट विकि याने बीटा विकिपर होना चाहीए । हिंन्दी भाषा वर्तनी तज्ञ इसमे कृप्या ध्यान दे।Mahitgar ०६:०९, २४ अक्तूबर २००९ (UTC)

देवनागरी लेखन समर्थन सम्पादन

हिन्दी विक्षनरी पर, हिन्दी विकिपीडिया के समान देवनागरी में लिखने की सुविधा नहीं है। इस काम के लिए अभी बाहर के साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है जैसे मैंने यह संवाद हिन्दी विकिपीडिया के सम्पादन पर जाकर लिखा है और वहाँ से यहाँ कॉपी-पेस्ट किया है। कृपया हिन्दी विक्षनरी पर भी देवनागरी में लिखने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ताकि मैं अधिक तेज़ी से यहाँ योगदान दे सकूँ।

और दूसरी बात यह कि मैं अभी विक्षनरी पर नया नवेला योगदानकर्ता हूँ इसलिए यदि मेरे किए हुए सम्पादनों में कोई त्रुटि देखे तो कृपया मुझे बताने का कष्ट करें। मैं अपने सम्पादनों को सुधारने का पूरा प्रयास करूँगा। धन्यवाद। रोहित रावत १८:२९, १५ सितंबर २०१० (UTC)


Request for sysop access सम्पादन

Hi, I am mayur a bureaucrat and sysop of hindi wikipedia,I have contributed hindi wikipedia a lot, Now i want to contribute to other hindi wikimedia projects.For smooth activity and ease of access i need sysop flag on these projects so that i may install some gadgets and hindi transliteration tool on these projects.In Absense of transliteration tool no one can contribute to these projects.I hope like hi wikipedia i will make these projects useful for readers.Please vote me so that i can implement thses changes.Thank you and Regards--Mayur १३:५७, २१ जनवरी २०११ (UTC)

कुछ समय पहले हिन्दी विकिपीडिया पर नारायम एक्स्टेंशन को सक्षम किया गया है चूँकि तब वहाँ प्रयोग किया जाने वाला टंकण टूल (जो यहाँ अब भी प्रयोग में है) पूरी तरह काम नहीं करता है (मीडियाविकि में अपडेट होने के कारण)। अतः मैं यह प्रस्ताव रखता हूँ कि यहाँ भी अब यहाँ भी नारायम को सक्षम कर दिया जाए।

The Narayam extension was enabled on hindi wikipedia a few months ago since the typing tool being used there (which is still in use here) did not work everywhere (due to problems caused due to mediawiki updates). I propose that Narayam be enabled here.

--Siddhartha Ghai (वार्ता) ०८:०३, २ अक्टूबर २०१२ (UTC)

समर्थन (Support) सम्पादन

  1. समर्थन प्रस्तावक के तौर पे (as nominator) --Siddhartha Ghai (वार्ता) ०८:०३, २ अक्टूबर २०१२ (UTC)
  2. समर्थन -- Mahitgar (वार्ता) ०३:५६, ९ अक्टूबर २०१२ (UTC)

विरोध (Oppose) सम्पादन

तटस्थ (Neutral) सम्पादन

चर्चा (Discussion) सम्पादन

Now that the Narayam extension has been enabled here, the following steps need to be taken:

Also,

I request that an admin perform these tasks as soon as possible since the two typing tools may interfere with each other, and/or other scripts.--Siddhartha Ghai (वार्ता) १९:०८, १७ अक्टूबर २०१२ (UTC)

Work completed. Thanks to User:Ruslik0 and User:Mahitgar.--Siddhartha Ghai (वार्ता) १३:५५, २८ अक्टूबर २०१२ (UTC)

Hi. Could you tell me what is represented in श्रेणी:जॉर्जियाई नामवाचक संज्ञा (स्थान नाम)? Thanks, Malafaya (वार्ता) १५:१७, १० फ़रवरी २०१३ (UTC)

सदस्य:WiktBot के संपादन सम्पादन

कृपया विशेष:योगदान/WiktBot देंखे शायद किसीने विक्शनरी का सही स्वरूप समझे बगैर बॉट चलाकर ३६००० से अधीक संपादन किए है। गूगल ट्रांसलेट पर देखिए आपको इनकी गलती का एहसास होगा। बहोत सारे शहरोके बारे मे अनावश्यक पृष्ठ बने है । बहोत सारी जगह पर हिंदी उच्चारन भी नही है ।और पर भाषी विकिपीडियापर लेख उपलब्ध है कर लिखा गया है जिसका वस्तुत: हिंदी विक्शनरी के परोक्ष मे कोई ताल्लूक नजर नही आता।

बहोत सारे प्ऱुष्ठ शायद ऐसे होंगे ,दुसरे संपादको के संपादन हुए हो ३६००० संपादनको परिक्षण करना पलटना डिलीट करना किसी अकेले व्यक्ती के बस की बात नही । इस मसले को गंभीरता से लेकर अपने अपने सुझावे दे। कुछ समय के लिए ये अकाऊंट बंद किया जायेगा।


Mahitgar (वार्ता) १६:१३, ५ अप्रैल २०१३ (UTC)

मेरे विचार से ये पृष्ठ विक्षनरी के लिए उपयुक्त नहीं हैं और इन्हें हटाया जाना चाहिए। यदि इस बारे में सहमति बनती है तो संभवतः कोई प्रबंधक इन्हें Special:Nuke द्वारा हटा सकता है। (इस प्रणाली पर जानकारी हेतु mw:Extension:Nuke देखें) यदि इस पृष्ठ से यह काम ना संभव हो तो यह कार्य बॉट द्वारा किया जा सकता है।--Siddhartha Ghai (वार्ता) २२:२६, २८ सितम्बर २०१३ (UTC)

विकिमीडिया झलकियाँ, जुलाई 2013 सम्पादन

जुलाई 2013 की विकिमीडिया फाउंडेशन रिपोर्ट, विकिमीडिया अभियांत्रिकी रिपोर्ट और विकिमीडिया समुदाय की मुख्य घटनाओं में से झलकियाँ
 
About · Subscribe · Distributed via Global message delivery (wrong page? Correct it here), ०२:०५, १० सितम्बर २०१३ (UTC)

नये नामस्थान के लिए प्रस्ताव सम्पादन

हिंदी विक्शनरीपर हिन्दी शब्दावली पृष्ठोपर ५० के उपर हिंदी शब्दावली और दुसरे शब्द-सूची पृष्ठ उपलब्ध होते है। हिंदी विक्शनरी मुख्य नामविश्व/नामस्थान शब्दगत संज्ञाओ/लेखोतक तक सिमीत होना अपेक्षीत है। हिंदी विक्शनरी की आवश्यकताओको ध्यान मे लेते हुए नये नामस्थान की आवश्यकता प्रतीत होती है।

  • सूची
  • शब्दावली

या दुसरा सुयोग्य नामस्थान नाम सुझाव रखने कि बिनंती है।

Mahitgar (वार्ता) ०५:५८, २३ सितम्बर २०१३ (UTC)

  • हिन्दी शब्दावली सर्वथा उपयुक्त है ।

Mala chaubey (वार्ता) ०९:२७, २३ सितम्बर २०१३ (UTC)

क्षमा करें Mahitgar, परन्तु मैं इस प्रस्ताव को ठीक से समझ नहीं पा रहा हूँ। सूची नामस्थान की अलग से क्यों आवश्यकता है? क्या abc की सूची प्रकार के नामों से काम नहीं चल सकता?
और प्रस्तावित शब्दावली नामस्थान में किस प्रकार की शब्दावली डाली जायेगी कृपया स्पष्ट करेंगे (शब्दावली शब्दों से कैसे भिन्न होगी के उसे अलग नामस्थान की आवश्यकता है)।--Siddhartha Ghai (वार्ता) १८:४९, २३ सितम्बर २०१३ (UTC)

>>क्या abc की सूची प्रकार के नामों से काम नहीं चल सकता?<<

  • १) विक्शनरी का ढांचा विकिपीडियासे कुछ हटकर होता है यह बात तो आप जानते ही होंगे। विक्शनरी के मुख्य लेख नामस्थान मे abc की सूची नामसे जब लेख आता है तो उस लेख मे abc की सूची इस शब्दसमुह के अर्थ देना अभिप्रेत होता है। न की ऍक्च्यूअल सूची देना। तो सुची ग्लोसरी इत्यादी के लिए अलग नामस्थान की आवश्यकता होती है।
  • २)अंग्रेजी विक्शनरीपर भी और दुसरी विक्षनरीयोमे भी ऐसे अलग नामस्थानकी व्यवस्था है और भविष्यमे दुसरी विक्षनरीयोके वैसे नामस्थान लेखो से हिंदी विक्शनरीके लेखोसे आंतरविकि जोड देने मे अलग नामस्थान न होनेसे किसी हदतक दिक्कत आने की संभावना होगी।
  • ३) मुझे फिल हाल सूची या शब्दावली इसमेसे किसी एकही नामस्थान का नाम अभिप्रेत था/है। कोई जल्दी नही है अंग्रेजी विक्षनरी और इतर बडी विक्श्ःअनरीयो का अभ्यास कर हिंदी विक्शनरीपर कैसे नामस्थान हो और हिंदी विक्षनरी की अपनी क्या आवश्यकता है इस बारे मे चर्चा करने सहमती प्राप्त करने कि यह एक पहल मात्र है।
  • ४) जैसे सिद्धार्थजी कहते है नामस्थानकी आवश्यकता फिलहाल नही है इस परभी सकारात्मक विचार कर सकते है या सदस्य गणो के और जो कुछ सुझाव/विचार हो उनका भी स्वागत है।

Mahitgar (वार्ता) १२:१६, २७ सितम्बर २०१३ (UTC)


प्रकल्प डॉर्मन्सी सम्पादन

इसके अतिरिक्त सक्रिय सदस्यों की सूची देख कर यह पता चलता है कि यह परियोजना dormant अवस्था में है। ऐसे में क्या दो-तीन सदस्यों की राय लेकर नामस्थानों का निर्माण करना उचित होगा या फिर हमें इस परियोजना पर सक्रिय सदस्यों की संख्या बढ़ने का इंतज़ार करना चाहिये?--Siddhartha Ghai (वार्ता) १८:४९, २३ सितम्बर २०१३ (UTC)
* विषयांतर ना हो इसलिए इसे अलग उपविभाग मे लिया है ।
१) सिद्धार्थजी >> "दो-तीन सदस्यों की राय लेकर"<< का सवालही नही उठता,मेरी तरफसे यह मात्र एक पहलकदमी है।इस प्रस्ताव को अपना खुदका लगे जीतना समय लगे, मेरे सामने कोई इमर्जन्सी नही, की इंतज़ार ना करें ।
२) आपने यदी बडी विक्शनरी जैसे की अंग्रजी भाषा विक्शनरी देखी होगी तो वंहा भी बहोत सारे नामस्थान कि उपयोग मे है। ऐसे नही की हमे उनकी नकल उतारनी है। केवल हिंदी विक्शनरी के लिए क्या अच्छ्हा यह सोचकर हिंदी विक्शनरी के जानकार सदस्योने निर्णय करनेकी बात है.विक्शनरी कि कार्यप्रणाली ढांचा किसी हदतक विकिपीडियासे अलग होता है.यह फर्क समझने वालों की संख्या और भी कम है.विकिके निर्णय तर्क आधारीत होने चाहीए, विकि डेमॉक्रसी नही होते तो सदस्य गिनती को बहोत अधिक महत्व देने के पक्ष मे मै अक्सर नही होता, फिरभी, इस विषयमे मेरी तरफसे कोई अती आग्रह की बात तो नही है. (ULS हिंदी लिप्यंतरणमे मै "अच्छा" शब्द नही लिख पा रहा, वह "अच्छ्हा" ऐसे आ रहा है ?)
३) मै हिंदी विक्शनरी को डॉर्मंट करार देना नही चाहता.हिंदी विक्शनरी एक सक्रीय प्रकल्प है. अक्सर विकिपीडिया प्रकल्पसे विक्शनरी आते हुए सदस्य गणो को यंहा फिरसे साईन इन करना पडता है, इसकी कल्पना नही होती या आवश्यकता नही होती.हिंदी विक्शनरी के अधिकतर संपादन ॲनॉनीमस आयपी पर से आते है. और, ऐसे अनामिक सदस्योंकी गिनती सक्रिय सदस्यों की सूची मे नही होती, इस लिए सक्रिय सदस्यों की सूची डॉर्मन्सी गिनने का क्या सही तरीका होगा इस बारे मे मुझे साशंका होती है.
Mahitgar (वार्ता) ११:५६, २७ सितम्बर २०१३ (UTC)

@Siddhartha Ghai, Chaturvedimanish22, Koos Design, Mahitgar, अनुनाद सिंह, Yann:--Wikiuser13 (वार्ता) ०७:२६, १० मई २०१४ (UTC)

पृष्ठों का मानक रूप सम्पादन

नमस्कार, इस समय विक्षनरी पर पृष्ठों का कोई मानक रूप तय नहीं है।

मैं निम्न प्रारूप को मानक रूप की तरह प्रस्तावित करता हूँ:

= भाषा का नाम =
== शब्द प्रकार (जैसे संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, क्रिया विशेषण, सम्बन्ध बोधक, समुच्चय बोधक, विस्मयादि बोधक इत्यादि) ==
शब्द का अर्थ

;पर्यायवाची
* पहला पर्यायवाची
* दूसरा पर्यायवाची
* तीसरा पर्यायवाची

;विलोम
* पहला विलोम
* दूसरा विलोम
* तीसरा विलोम

;अनुवाद
* {{अनुवाद|दो कैरेक्टर का भाषा कोड|उस भाषा में अनुवाद}}
* {{अनुवाद|दो कैरेक्टर का भाषा कोड|उस भाषा में अनुवाद}}
* {{अनुवाद|दो कैरेक्टर का भाषा कोड|उस भाषा में अनुवाद}}

इसी प्रारूप में पृष्ठ में अन्य भाषाएँ जोड़ी जा सकती हैं और अंत में श्रेणियाँ जोड़ी जा सकती हैं। सदस्य कृपया इस पर अपने विचार प्रकट करें। धन्यवाद--Siddhartha Ghai (वार्ता) १३:२४, २७ अप्रैल २०१४ (UTC)

मैं सक्रिय सदस्य सदस्य:Chaturvedimanish22, सदस्य:Koos Design, सदस्य:Mahitgar, सदस्य:अनुनाद सिंह, सदस्य:Wikiuser13 से अनुरोध करता हूँ कि वे इस पर टिप्पणी दें। धन्यवाद--Siddhartha Ghai (वार्ता) १३:२९, २७ अप्रैल २०१४ (UTC)

साथ ही सदस्य कृपया इस बात पर टिप्पणी दें कि एक भाषा में एक ही अनुवाद जोड़ना चाहिए या अनेक? मेरे विचार से अनुवाद प्रदर्शित करने के दो तरीके हैं:

  • पहला तरीका, कि मूल पृष्ठ पर एक ही अनुवाद रखा जाए, और अनुवाद के पृष्ठ पर उसके अनेक पर्यायवाची उपलब्ध हों
  • दूसरा तरीका, कि मूल पृष्ठ पर ही एक ही भाषा में अनेक अनुवाद उपलब्ध हों जो कि आपस में पर्यायवाची होंगे

सदस्यों की टिप्पणी का स्वागत है।--Siddhartha Ghai (वार्ता) १३:४०, २७ अप्रैल २०१४ (UTC)

@Siddhartha Ghai, Chaturvedimanish22, Koos Design, Mahitgar, अनुनाद सिंह, Yann: We should use more templates. For example =={{हिन्दी}}== instead of just ==हिन्दी==. We should only use template in श्रेणी:भाषा साँचे --Wikiuser13 (वार्ता) ०७:२५, १० मई २०१४ (UTC)
@Wikiuser13: क्या ==हिन्दी== की जगह =={{हिन्दी}}== लिखने का कोई विशेष कारण है?--Siddhartha Ghai (वार्ता) १५:२१, १९ जुलाई २०१४ (UTC)
मेरे विचारसे भारतीय भाषाओमे अनुवाद दिखाने का अलगसा प्रावधान होना, हिंदी विक्शनरी भारतिय भाषाओके कोश के सिलसिलेमे एक मध्यवर्ती भूमीका दिला सकती है। वैसे तो ऑनलाईन शब्द कोश बहूत सारे होते है , विक्शनरी के पन्नोमे लिखनेके लिए अधिक जगह है तो हमे विक्शनरी को सिर्फ एक दुसरा ऑनलाईन कोश समझने से जादा व्याकरण के अधिक तथ्य उपलब्ध कर उसे ग्यान संपन्न बनाने के बारे मे सोचना चाहीए। बाकी आपलोगोंके सयूक्तीक निर्णय पर गर्व है।
Mahitgar (वार्ता) १२:५८, २६ जुलाई २०१४ (UTC)
Mahitgar (वार्ता) १२:५८, २६ जुलाई २०१४ (UTC)

विशेष - प्रबंधकीय सक्रियता समीक्षा सम्पादन

नमस्ते। कुछ समय पहले वैश्विक समुदाय मतैक्य से प्रबंधक और प्रशासक जैसे उन्नत सदस्य अधिकारों को हटाने के बारे में एक नयी नीति लागू की गई थी। आपके समुदाय को इस सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी। इस नीति के अनुसार स्टूअर्ड छोटे विकियों के प्रबंधकों की सक्रियता को जाँच रहे हैं। जहाँ तक हमें जानकारी है, आपकी विकी पर "असक्रिय खातों" से ये अधिकार हटाने के सम्बन्ध में कोई नीति नहीं है। इसका अर्थ है कि स्टूअर्ड अब से प्रबंधक सक्रियता समीक्षा के अंतर्गत इसका ध्यान रखेंगे।

हमने निर्धारित किया है कि निम्नलिखित सदस्य निष्क्रियता मानदंडों को पूर्ण करते हैं (दो वर्षों से अधिक समय से कोई संपादन एवं लॉग कार्रवाई नहीं):

  1. Spundun (प्रशासक, प्रबंधक)

इन सदस्यों को जल्द ही सूचित किया जाएगा कि यदि वे कुछ या सभी सदस्य अधिकार रखना चाहते हैं तो समुदाय से चर्चा करें। यदि वे सदस्य प्रतिक्रिया नहीं देते हैं तो उनके अधिकार स्टूअर्डों द्वारा वापिस ले लिए जाएँगे।

यदि आपका समुदाय सक्रियता समीक्षा की अपनी अलग प्रक्रिया बनाना चाहे जो वैश्विक नीति के ऊपर हो, या इन खातों के सम्बन्ध में कोई अन्य निर्णय लेना चाहे तो आप ऐसा कर सकते हैं। यह भी संभव है कि यहाँ इस सम्बन्ध में कोई नीति है जो हमसे छूट गयी है। यदि इनमें से कुछ भी हो तो कृपया मेटा-विकि पर स्टूअर्डों को सूचित कर दें ताकि हम ये जान सकें कि इस विकि के लिए अधिकार समीक्षा नहीं करनी है। धन्यवाद, Rschen7754 ०४:३६, १३ जुलाई २०१४ (UTC)


हिंदी भारतकी एक प्रमुख संवाद भाषा है| जिसमे अनेक भाषांओके संपर्क माध्यम हिंदी विक्शनरी प्रकल्प मध्यवर्ती भूमीका निभा सकता है। यह सच है की हिंदी भाषियोंके मत को यंहा प्राधान्यता होनी चाहीए। उसी वक्त सभी भारतीय भाषी विकिपीडिया और विक्शनरी के अनुभवी प्रचालक (प्रबंधक) इस हिंदी विक्शनरीमे हम प्रबंधक पदपर लेकर हम उन्हे लंबे समय तक बरकरार रख सकते है तो हिंदी विक्शनरी एक आदर्श भारतीय आंतरभाषीय ग्यान का संपर्क माध्यम करकर उभरकर आ सकेगी। जैसे गुजराथी विकिसे सदस्योने हिंदी के लिए उपयूक्त योगदान दिया है। इस हेतू मेरे विचारसे हिंदी विक्शनरी मे प्रबंधकपद लंबे समयतक रहना चाहिए और मेरा सुझाव प्रबंधकपद पर संपादन ना होते हुए भी छ्ह ६ साल तक रहनेकी अनुमती होनी चाहीए।
Mahitgar (वार्ता) १२:३९, २६ जुलाई २०१४ (UTC)
User:Mahitgar I don't understand Hindi - would you mind writing in English? --Rschen7754 १७:१२, १७ अगस्त २०१४ (UTC)
Sorry for delay to visit hi-wiktionary since was busy on other wiki projects. As far as Hindi Wiktionary is concerned about inactive advance rights are concerned as of now you may proceed as per Meta policy in this regard since usual Hindi Wiki community tradition is to follow meta and en-wiki policies.
As far as my personal openion is concerned is different. Hindi plays a central role in India and is tought and used as second language too. I suppose Hindi Wiktionary has and had sysops from other Indian language wiki's too and this tendency is likely to help co-ordination among indic language wikis in long term. Even though Hindi and other language sysops and other hi users have more of tendency to edit anon many times so there participation on discussion page remains abysmal but these sysops are likely to frequent once in a while. On personal level my openion is Hindi wiktionary beurocratship should remain chefly with active Hindi Wiktionarian and non active advance rights on buerocrat level at hi wiktionary special second language Hindi wiktionarians are better removed . But at the same time sysopships from other indic language wikis need to be encouraged and allowed for longer time some thing like 6 years atleast I suppose even once in a while visit from other language indic wiki sysops shall remain beneficial to this project. Ofcource these are my personal openions and has been expressed in my above mentioned hindi note to begin local level discussion in this respect. It will take some time for conclusion for local discussion at hi wiktionary in this respect
as far as hi-wiktionary is concerned you may proceed as per meta current meta policies. Special inactive beurocrat rights seem to hamper this project a little bit unnecessarilly. If you have liberty then you can allow inactive sysops advance rights to continue until local discussion concludes over a period of time.
Thanks and warm regards.
Mahitgar (वार्ता) १३:४९, २३ अगस्त २०१४ (UTC)
Thanks. I will remove the rights. By the way, there are some odd things here - the remaining bureaucrat is not an admin, and bureaucrats can remove the admin flag (which is unusual for WMF projects) - might want to take a look, in light of similar issues on the Hindi Wikipedia (m:Requests for comment/Userrights on Hindi Wikipedia) --Rschen7754 ०५:१३, २५ अगस्त २०१४ (UTC)

विक्षनरी या विक्शनरी सम्पादन

हिंदी का एक नियम है:- क्+श=क्श और क्+ष=क्ष। श और ष के उच्चारण/ध्वनि में अंतर है। श तालव्य है और ष मूर्धन्य। अंगरेज़ी के डिक्शनरी शब्द को हिंदी में लिखने के लिए क्श का प्रयोग होता है। इससे मिलती-जुलती ध्वनि होने के कारण विक्शनरी में भी क्श का प्रयोग उचित है। यानी सही शब्द है विक्शनरी-- पूर्णिमा वर्मन ०४:४९, २५ मार्च २००७ (UTC)



Request for sysop & bureaucrat access सम्पादन

नमस्कार, मैं संजीव कुमार हिन्दी विकि का एक अत्यंत सक्रिय योगदानकर्ता हूँ, मैं हिन्दी विकिपीडिया पर एक बॉट खाता भी रखता हूँ और वहाँ पर तकनीकी एवं सामान्य योगदान देता हूँ। इसके अतिरिक्त मैंने भोजपुरी विकि पर बिना प्रबन्धक अधिकार के भी कुछ तकनीकी कार्य करवाये हैं। अब मैं हिन्दी विकि की विकिउद्धरण (क्वोट), विकिताबें (बुक्स), विकि-शब्दकोश (विक्षनरी) परियोजनाओं में भी अपना योगदान देना चाहता हूँ जिसके लिये मुझे आपके समर्थन की आवश्यकता है। यहाँ पर कोई सक्रिय प्रबन्धक अथवा प्रशासक नहीं है अतः मैं यहाँ प्रशासक एवं प्रबंधक बनने के बाद वह समस्त तकनीकी सुधारकरने का प्रयास करुँगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) १२:०६, १७ अक्टूबर २०१४ (UTC)

continuations for sysop & bureaucrat access सम्पादन

मैं पिछले तीन माह से विकि-बुक्स पर अस्थायी प्रबन्धक रहा हूँ और दुर्भाग्यवस अधिक समय नहीं दे पाया। लेकिन कुछ ड्राफ्ट तैयार किये हैं और इस कार्य को जारी रखने के लिए प्रबन्धक अधिकार जारी रखना चाहूँगा। यदि सभी सदस्य समहत हों तो मैं इस कार्य को आगे बढ़ाना चाहूँगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) १८:५५, २२ जनवरी २०१५ (UTC)

(+) support सम्पादन

  1. समर्थन-- NehalDaveND (वार्ता) ०३:२०, २३ जनवरी २०१५ (UTC)
closed, admin rights allocated for 6 months, bureaucrat rights not done Billinghurst (वार्ता) १२:०२, ४ फ़रवरी २०१५ (UTC) (steward)