वह
सर्वनाम
- दूर में किसी (व्यक्ति, वस्तु आदि) को दिखाने के लिए उपयोग किया जाता है।
अनुवाद
विपर्याय
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
वह नृत्य जिसमें नायक और नायिका दोनों रसपूर्ण हो परस्पर प्रेमप्रदर्शनपूर्वक चुंबनादि करते हुए नृत्य करते हैं ।
२. बिजली की चमक ।
३. कटाव । क्षत (को॰) ।
वह ^१ सर्ब॰ [सं॰ सः या असौ]
१. एक शब्द जिसके द्वारा दूसरे मनुष्य से बातचीत करते समय किसी तीसरे मनुष्य का संकेत किया जाता है । जैसे,—तुम जाआ; वह आता ही होगा ।
२. एक निर्देशकारक शब्द जिससे दूर की या परोक्ष वस्तुओं का संकेत करते हैं । जैसे,—यह और वह दोनों एक ही है । विशेष—इस अर्थ में यह शब्द संज्ञा के पहले विशेषण की तरह भी आता है । जैसे,—यह आदमी और वह आदमी ।
वह ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. बैल का कंधा ।
२. घोड़ा ।
३. वायु ।
४. मार्ग । पथ ।
५. नद ।
६. वाहन (को॰) ।
७. प्रवाह । धारा (को॰) ।
८. ले जाने या ढोने की क्रिया (को॰) ।
९. चार द्राण का एक मान (को॰) ।
१०. गाय के रंभनि का शब्द (को॰) ।
वह ^३ वि॰
१. बोझ उठाकर के जानेवाला । जेसे, काष्ठ मारवह ।
२. गंवाहक । जैस, धवह (समास म) ।