संज्ञा

  1. एक भौगोलिक क्षेत्र जो एक प्रशासकीय इकाई हो जैसे कोई राज्य या नगरनिगम; कोई ऐसा क्षेत्र जिसकी सीमाएँ राजनैतिक कार्यक्षेत्र से निर्धारित होती हैं नाकी नदियों और पर्वतश्रेणीयों इत्यादि जैसी प्राकृतिक विशेषताओं से।