हिन्दी

विशेषण

एक से अधिक को कहते हैं। इसका उपयोग मुख्यतः शब्दों के आगे किया जाता है। जिससे उसके एक से अधिक होने का बोध होता है।

उदाहरण

  1. वो तो बहुरूपिया था, इस कारण में उसे पहचान नहीं सका।
  2. मुझे बहु विकल्पी प्रश्नों को हल करना अच्छा लगता है।

अन्य शब्द

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बहु ^१ वि॰ [सं॰]

१. बहुत । एक से अधिक । अनेक ।

२. ज्यादा । अधिक ।

बहु ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वधू] दे॰ बहू' । उ॰—गे जनवासहि राउ, सुत, सुतबहुन समेत सब ।—तुलसी (शब्द॰) ।