संज्ञा-विशेषण

यह किसी व्यक्ति की विशेषता बताता है कि उसका एक से अधिक रूप है।

उदाहरण

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बहुरूपिया ^१ वि॰ [हिं॰ बहु + रूप + इया (प्रत्य॰)]

१. अनेक प्रकार के रूप धारण करनेवाला ।

२. नकल बनानेवाला ।

बहुरूपिया ^२ संज्ञा पुं॰ वह जो तरह तरह के रूप बनाकर अपनी जीविका करता है ।