हिन्दी

संज्ञा

नौकरी स्त्री॰

  1. काम.
  2. सेवा

अनुवाद


हिन्दी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

नौकरी संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ नौकर+ ई (प्रत्य॰)]

१. नौकर का काम । सेवा । टहल । खिदमत । क्रि॰ प्र॰— करना । मुहा॰—नौकरी देना या बजाना = नौकरी के काम में लगना । सेवा में तत्पर होना । नौकरी से लगना = नौकर होना । काम पाना । नौकरी पाना ।

२. कोई काम जिसके लिये तनखाह मिलती हो । जैसे, सरकारी नौकरी ।