नृत्य
संज्ञा
नृत्य
- लयबद्ध कदम या चाल का एक क्रम आम तौर पर खुशी के लिए या सामाजिक संपर्क के एक रूप में संगीत पर प्रदर्शन।
पर्यायवाची
अनुवाद
प्राणी
- अंग्रेज़ी : dance en: dance
- फ्रांसीसी : danse fr: danse
- गुजराती : નૃત્ય gu: નૃત્ય
- स्पेनी : baile es: baile
- तमिल : ஆடல் ta: ஆடல்
- बंगाली : নৃত্য bn: নৃত্য
- जर्मन : Tanz de: Tanz
- जापानी : 踊り ja: 踊り
- कन्नड़ :ನೃತ್ಯ kn: ನೃತ್ಯ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
नृत्य संज्ञा पुं॰ [सं॰] संगीत के ताल और गति के अनुसार हाथ पाँव हिलाने, उछलने कूदने आदि का व्यापार । नाच । नर्तन । विशेष—इतिहास, पुराण, स्मृति इत्यादि सबमें नृत्य का उल्लेख मिलता है । संगीत के ग्रंथों में नृत्य के दो भेद किए गए हैं—तांडव और लास्य । जिसमें उग्र और उद्धत चेष्टा हो उसे तांडव कहते हैं और जो सुकुमार अंगों से किया जाय तथा जिसमें श्रृंगार आदि कोमल रसों का संचार हो उसे लास्य कहते हैं । 'संगीत नारायण' में लिखा है कि पुरुष के नृत्य को तांडव और स्त्री के नृत्य को लास्य कहते हैं । 'संगीतदामोदर' के मत से तांडव और लास्य भी दो दो प्रकार के होते हैं—पेलवि और बहुरूपक । अभिनयशून्य अंगविक्षेप को पेलवि कहते हैं । जिसमें छेद, भेद तथा अनेक प्रकार के भावों के अभिनय हों उसे बहुरूपक कहते हैं । लास्य नृत्य दो प्रकार का होता है—छुरित और यौवन । अनेक प्रकार के भाव दिखाते हुए नायक नायिका एक दूसरे का चुंबन आलिंगन आदि करते हुए जो नृत्य करते हैं वह छुरित कहलाता है । जो नाच नाचनेवाली अकेले आप ही नाचे वह यौवन है । इसी प्रकार संगीत के ग्रंथों में हाथ, पैर, मस्तक आदि की विविध गतियों के अनुसार अनेक भेद उपभेद किए गए हैं । धर्मशास्त्रों में नृत्य से जीविका करनेवाले निंद्य कहे गए हैं ।
यह भी देखिए
- हाथी (विकिपीडिया)