चौदह
विशेषण
संज्ञा
संख्या १४
अनुवाद
- अंग्रेज़ी : fourteen en:fourteen
- फ्रांसीसी : quatorze fr:quatorze
- गुजराती : ચોવદ gu:ચોવદ
- इतालवी : quattordici it:quattordici
- जापानी : 十四 (じゅうよん, juuyon)
- संस्कृत : चतुर्दश sa:चतुर्दश
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
चौदह ^१ वि॰ [सं॰ चतुर्दश प्रा॰, चउदद्स, अप॰ चउदद्ह] जो गिनती में दस और चार हो । जो दस से चार अधिक हो ।
चौदह ^१ संज्ञा पुं॰ दस और चार के जोड की संख्या जो अंकों में इस प्रकार लिखी जाती है— १४ । मुहा॰— चौदह विद्या, चौदह भुवन॰ चौदह रत्न = दे॰'विद्या', 'भुवन' और 'रत्न' । यौ॰— चौदह खंड = चौदह भुवन । उ॰— चौदह खंड बसै जाके मुख, सबको करत अहारा हो ।—कबीर श॰, भा॰ २, पृ॰ १४ । चौदह चंदा = चौदह विद्याओं का प्रकाश । उ॰— चौसंठ दीवा जोय के, चौदह चंदा माहिं । तेहिं घल किसका चाँदना, जेहिं धर सतगुरु नाहिं । कबीर सा॰ सं॰ भा॰ १, पृ॰ १७ । चौदह ठहर = चौदह लोक । उ॰— बाखारि एक विधाते कीन्हा चौदह छहर पाठ सो लीन्हा । कबीर बी॰, पृ॰ १२ ।