हिन्दी

संज्ञा

स्त्री. चूत

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

संख्या संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ सङ्ख्या]

१. वस्तुओं का वह परिमाण जो गिनकर जाना जाय । एक, दो, तीन, चार, आदि की गिनती । तादाद । शुमार ।

२. गणित में वह अंक जो किसी वस्तु का, गिनती में, परिमाण बतलावे । अदद ।

३. वैद्यक में संप्राप्ति के पाँच भेदों में से एक भेद । अन्य चार भेद विकल्प, प्राधान्य बल और काल है ।

४. बुद्धि ।

५. विचार ।

६. रीति । पद्धति । ढंग (को॰) ।

७. योग । जोड़ (को॰) ।

८. नाम । आख्या । संज्ञा (को॰) ।

९. समाचार पत्रों पर दिया गया क्रमांक (को॰) ।

१०. किसी सामयिक पत्र आदि की विशिष्ट संख्यावली प्रति (को॰) ।

११. रेखागणित में कोणमान (को॰) ।

१२. संग्राम । युद्ध (को॰) । यौ॰—संख्यपद = अंक । संख्यापरित्यक्त = असंख्य । संख्यातीत । संख्यामंगलग्रंथि = बरसगाँठ समारोह । संख्यालिपि । संख्या- वाचक = (१) संख्यासूचक । संख्या बतानेवाला । (२) अंक । संख्याविधान = गणना करना । संख्याश्ब्द = अंक । संख्याविधान संख्यासमापन = शिव । संख्यासूचक = संख्यावाचक ।

यह भी देखिए