चल
क्रिया
एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाना
उदाहरण
- मैं विद्यालय हमेशा चल के ही जाता हूँ।
- चल कर जाने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
- हमें वाहनों की अपेक्षा चल के जाने की आदत अपनानी चाहिए।
अन्य शब्द
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
चल ^१ वि॰ [सं॰]
१. चंचल । अस्थिर । चलायमान । उ॰—आवन समै में दुखदाइनि भई री लाज चलन समै में चल पलन दगा दई ।—इतिहास, पृ॰ ४०० ।
२. हिलने डुलनेवाला ।
३. एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने योग्य । यौ॰—चलदल । चल संपत्ति । चलधन । चलचित्र ।
३. जंगम । गतिशील [को॰] ।
४. घबराया हुआ । (को॰) ।
५. क्षणिक । क्षणस्थायी [को॰] ।
चल ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पारा ।
२. दोहा छंद का एक भेद जिसमें ११ गुरु और ३६ लघु मात्राएँ होती हैं । जैसे,—जन्म सिंधु पुनि बंधु विष दिन मलीन सकलंक । सिय मुख समता पाव किमि चंद्र बापुरो रंक ।—तुलसी (शब्द॰) ।
३. शिव । महादेव ।
४. विष्णु ।
५. कंपन । काँपना ।
६. दोष । ऐब । नुक्स ।
७. भूल । चूक ।
८. धोखा । छल कपट ।
९. नृत्य में एक प्रकार की चेष्टा जिसमें हाथ के इशारे से किसी को बुलाया जाता है ।
१०. नृत्य में शोक, चिंता, परिक्षम या उत्कंठा दिखलाने के लिये कुछ गहरी साँस लेना ।
११. वायु [को॰] ।
१२. काक । कौआ (को॰) ।
चल ^३पु संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चाल] चाल । गड़बड़ । भागना । उ॰— सम वेष ताके तहाँ सरजा सिवा के बाँके, बीर जाने हाँके देत. मीर जाने चल तें ।—भूषण ग्रं॰, पृ॰ ३०८ ।
चल ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ चुर] दे॰ 'चुर' (माँद) ।