संज्ञा

  1. चोटी छुरी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

कटार संज्ञा पुं॰ [सं॰ कट्टार] [स्त्री॰ अल्पा॰ कटारी]

१. एक बालिश्त का छोटा तिकोना और दुधारा हथियार जो पेट में हूला जाता है । उ॰—आधी रात सुरति जब आवति हूल विरह कटार ।—श्यामा॰,पृ॰ ८५ ।

२. एक प्रकार का बनबिलाव । कटास । खीखर ।