विशेषण

संज्ञा

संख्या ४९

अनुवाद

यह भी देखिए

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

उनचास ^१ वि॰ [सं॰ एकोनपञ्चाशत्, प्रा॰ एखुणपंचास, पु उनचास या सं॰ उनपञ्चाशत्] चालीस और नौ । उ॰—लाग ड़ाँट सम विसम तान उनचास कूटि बट ।—हम्मीर रा॰, पृ॰ ३३ ।

उनचास ^२ संज्ञा पुं॰ चालीस और नौ की संख्या या अंक जो इस तरह लिखा जाता है—'४९' ।