हिन्दी

विशेषण

  1. आजकल का, वर्तमान काल का

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

आधुनिक वि॰ [सं॰] वर्तमान समय का हाल का । आजकल का । वर्तमान काल का । सांप्रतिक । नवीन ।

आधुनिक पाश्चात्य चिकित्सकों के अनुसार जीवन के झंझट, विश्राम के अभाव, मादक द्रव्यों के सेवन, कुत्सित भोजन, घोर व्याधि, अधिक संतानोत्पत्ति, अधिक विषय भोग, सिर की चोट आदि से उन्माद होता है । डाक्टरों ने उन्माद के दो विभाग किए हैं : एक तो वह मानसिक विपर्यय जो मस्तिष्क के अच्छी तरह बढ़कर पुष्ट हो जाने पर होता है; दूसरा वह जो मस्तिष्क की बाढ़ के रुकने के कारण होता है । उन्माद प्रत्येक अवस्था के मनुष्यों को हो सकता है; पर स्त्रियों को २५ और ३५ के बीच ओर पुरुषों को ३५ और ५० के बीच अधिक होता है ।

२. रस के ३३ संचारी भावों में से एक, जिसमें वियोग आदि के कारण चित्त ठिकने नहीं रहता । यौ॰—उन्मादग्रस्त ।