संज्ञा स्त्रीलिंग

  1. हाथ की चौथी उँगली।
  2. मध्यमा और कनिष्ठिका के बीच की उँगली।

प्रयोग

संबंधित शब्द

अन्य भाषा में

  • रिंग फिंगर (RING finger) - अंग्रेजी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अनामिका ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] कनिष्ठा और मध्यमा के बीच की उँगली ।सबसे छोटी उँगली की बगल की उँगली ।अनामा ।

अनामिका ^२ वि॰ स्त्री॰ [सं॰] बिना नाम की । अप्रसिद्ध ।उ॰—जो प्रिया,प्रिया वह रही सदा ही अनामिका ।—प्रनामिका, पृ॰२१ ।