संज्ञा स्त्रीलिंग

  • हाथ की बीच की उँगली, इसके दोनों तरफ दो दो उंगलियाँ होती हैं।

प्रयोग

संबंधित शब्द

अन्य भाषा में

  • मिडिल फिंगर (Middle finger) - अंग्रेजी

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

मध्यमा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. पाँच उँगलियों में से बीच की उँगली ।

२. वह नाचिका जो अपने प्रियतम के प्रेम या दोष के अनुसार उसका आदरमान या अपमान करे ।

३. रजस्वला स्त्री ।

४. कनियारी ।

५. छोटा जामुन ।

६. काकोली ।

७. युक्तिकल्पतरु के अनुसार २४ हाथ लंबी, १२ हाथ चौड़ी और ८ हाथ ऊँची नाव ।