प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

अंगजात के विशेषण संबंधी प्रयोगों के लिए देखें- अंगजात (विशेषण)

  1. पुत्र, बेटा , लड़का
  2. पसीना
  3. बाल, केश, रोम
  4. काम, क्रोध आदि विकार
  5. साहित्य में स्त्रियों के यौवन संबंधी जो सात्विक विकार है उनमें हाव, भआव और हेला ये तीन 'अंदज' कहलाते हैं । कायिक
  6. कामदेव
  7. मद
  8. रोग
  9. रक्त

व्याकरणिक परिचय

  • शब्द रूप – संज्ञा
  • लिंग - पुल्लिंग
  • स्त्रीलिंग रूप- अंगजा

प्रयोग

  1. कृष्ण गेह कै काम, काम अंगज जनु अनुरध ।— पृ० रा०, ७२७

इन्हें भी देखें