अदृश्य वि॰ [सं॰] १. जो दिखाई न दे । अलख । २. जिसका ज्ञान पाँच इँद्रियों को न हो । अगोचर । परोक्ष । लुप्त । गायब । अंतधवि । क्रि॰ प्र॰— करना ।—होना । उ॰—लक्ष्मण तुरत अदृश्य उसी में हो गए ।—कानन॰, पृ॰ १०१ ।