Regarding AWB

सम्पादन

नमस्ते Svartava जी, मैंने AWB के चेक पृष्ठ से अन्य असक्रिय योगदानकर्ताओं के साथ आपका भी नाम हटाया है। ऐसा लंबे समय से इस सुविधा का उपयोग न करने के कारण है। यदि आप आगे इस सुविधा का उपयोग करना चाहें तो अवश्य सूचित करें। इसे पुनःस्थापित कर दिया जायेगा। सादर एवं सधन्यवाद। --SM7--बातचीत-- ०७:३६, १६ फ़रवरी २०२४ (IST)उत्तर दें

@SM7: जी, सही है। आपको यहाँ पर एक सक्रिय प्रबंधक के रूप में देखकर अच्छा लगा। धन्यवाद, Svartava (वार्ता) ०७:४९, १६ फ़रवरी २०२४ (IST)उत्तर दें
अरे वाह! एक सक्रिय योगदानकर्ता देखकर मुझे भी प्रसन्नता हुई। यहाँ काफ़ी काम है, कई सारी चीज़ें व्यवस्थित करनी हैं। आपके सहयोग की भी बड़ी आवश्यकता पड़ेगी। --SM7--बातचीत-- १०:०९, १६ फ़रवरी २०२४ (IST)उत्तर दें
आप discord पे एक्टिव हैं ?
एक बार आपने वेव किया था, पर वहाँ मैं आपसे कम्युनिकेट नहीं कर पा रहा। --SM7--बातचीत-- २०:४६, १८ फ़रवरी २०२४ (IST)उत्तर दें
@SM7 जी डिस्कार्ड पर हूँ तो और बीच बीच में देख लेता हूँ। अभी देखा आप SWViewver सर्वर में हैं तो फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है। Svartava (वार्ता) २२:४५, १८ फ़रवरी २०२४ (IST)उत्तर दें