हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ह्री संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. लज्जा । व्रीड़ा । शर्मं । हया । संकोच ।

२. लज्जायुक्त होने का भाव । शर्मिंदगी (को॰) ।

३. दक्ष प्रजापति की कन्या जो धर्म की पत्नी मानी जाती है ।

४. जैनों के अनुसार महामद्म नामक सरोबर की देवी का नाम ।