हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ह्रास संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पहले से छोटा या कम हो जाने की क्रिया या भाव । कमी । घटती । घटाव । छीज । क्षीणता । अवनति ।

२. शक्ति, वैभव, गुण आदि की कमी ।

३. छोटी संख्या (को॰) ।

४. ध्वनि । आवाज ।