हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

ह्रस्व ^२ संज्ञा पुं॰

१. वामन । बौना ।

२. दीर्ध की अपेक्षा कम खींचकर बोले जानेवाले स्वर । एक मात्रा का स्वर । जैसे,— अ, इ, उ ।

३. एक प्रकार का कसीस । हीरा कसीस । पुष्पकसीस । विशेष दे॰ 'हीरा कसीस' ।

४. यम का एक नाम [को॰] ।