प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हौल संज्ञा पुं॰ [अ॰] डर । भय । दहशत । खौफ । यौ॰—हौलदिल । हौलनाक । मुहा॰—हौल पैठना या बैठना = जी मेंडर समाना । हृदय में भय उत्पन्न होना ।

हौल अंगेज वि॰ [फ़ा॰] खौफनाक । भयदायक ।

हौल खौल संज्ञा स्त्री॰ [अनुध्व॰]दे॰ 'हौल जौल' ।

हौल जौल संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ हौल + जौल (अनु॰)]

१. जल्दी । शीघ्रता ।

२. जल्दी के कारण होनेवाली घबराहट । क्रि॰ प्र॰—करना ।—मचाना ।