प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

हौका संज्ञा पुं॰ [अनु॰ हाव ( = मुँह बाने का शब्द)]

१. मरभुखापन । खाने का गहरा लालच ।

२. प्रबल लोभ । तृष्णा ।

३. हड़बड़ी या घबराहट । हौलदिली । उ॰—रुस्तम अली की अम्मा अपने जी के हौके में मरी जा रही थी ।—शतरंज॰, पृ॰ १६ ।